Citymirrors.in-क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर 24बैट्रियां व एक बैट्री की रैक बरामद कर ली है। आरोपितों ने बैट्री ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र से चोरी की थी। यह मामला 29 दिसंबर को दर्ज हो चुका है। ब्रांच के इंचार्ज दिलबाग सिंंह को सूचना मिली कि मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले शहर में घूम रहे हैं। पुलिस ने लकड़पुर के पास रेड कर आरोपितों को पकड़ लिया। इनमें मेरठ, मुंडाली के सिसौली गांव निवासी
दीपक गिरी व शिवदुर्गा विहार लकड़पुर निवासी दीपक बाथम शामिल थे। पूछताछके दौरान सामने आया की एक आरोपित दीपक गिरी शिवम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड
टॉवर कंपनी में काम करता था, जहां काम में लापरवाही करने के कारण उसे कुछदिन पहले नौकरी से निकाल दिया गया था। आरोपित को पता था कि टावर पर
सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नही रहता है। पैसों के लालच में आकर उसने वहांसे बैट्रियां चोरी करने की योजना बनाई। इसके लिए उसने अपने दूसरे साथीदीपक की मदद से टावर की 24 बैट्री और एक बैट्री रैक चोरी कर लिया। आरोपितचोरी की बैटरी बेचने की फिराक में घूम रहा था। इंचार्ज दिलबाग सििंउ की टीम ने मुखबिर की सुचना पर दीपक गिरी को एक बैट्री के साथ काबूकिया। पूछताछ करने पर उसने बाकी 23 बैट्रियों और बैट्री रैक के बारे में
बताया, जिसे दिल्ली, ओखला से बरामद किया। मौके से दूसरे आरोपित दीपक को भी गिरफ्तार किया गया।