Citymirrors.in-औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को और सुंदर और आकर्षक बनाने हेतु आज निगमायुक्त अनीता यादव ने शहर के चार स्तंभों नगर निगम फरीदाबाद,एनएचएआई, डीएमआरसी और पब्लिक पार्टीस्पिेशन के साथ फरीदाबाद के विकास और सौन्दर्यीकरण को लेकर मीटिंग की।निगमायुक्त ने मीटिंग में एनएचएआई, और डीएमआरसी के अधिकारियों केसाथ बदरपुर बॉर्डर से लेकर बल्लबगढ़ तक जितने भी मैट्रो के पिल्लर है उनपिल्लरों के बीच में जिनकी लंबाई लगभग 14 किलोमीटर है उन पर ग्रिल लगाकर प्लांटेषन करते हुए उन पिल्लरों पर भी 8 से 10 फुट की ऊंचाई पर हरी बेल लगाने पर चर्चा हुई जिससे इन पिल्लरों के बीच में कब्जा न हो और शहरहरा-भरा हो जाए और प्रदूषण का स्तर कम हो सके। इसके साथ-साथ बदरपुर बॉर्डर से आते हुए जो राईट ऑफ वे है उसमें चारों स्तंभ मिलकर साफ-सफाई औरसौन्दर्यीकरण का कार्य पर चर्चा की। मीटिंग में चौराहों पर जो जलभराव की
स्थिति उत्पन्न होती है उसको भी तुरन्त निपटाने के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।
इसके साथ-साथ निगमायुक्त अनीता यादव ने एस्कॉटर्स के अध्यक्षश्री निखिल नंदा, एस्कॉटर्स सीएसआर कमेटी के अध्यक्ष श्री पवन भल्ला,निदेषक जीबी माथुर, कंपनी सचिव अजय शर्मा, स्कवाडर्न लीडर वीरेन्द्र
प्रताप सिंह, एस्कॉटर्स सीएसआर कमेटी मैम्बर, श्रीमति विजय खन्ना के साथमिलकर फरीदाबाद के सौन्दर्यीकरण हेतु विस्तृत चर्चा की । फरीदाबादएस्कॉटर्स समूह के अध्यक्ष श्री निखिल नन्दा जी ने बताया कि उनके पिताजीश्री राजन नन्दा जी ने इच्छा व्यक्त की थी कि फरीदाबाद को प्रदूषण मुक्त
बनाने के लिए एक बायोडायवर सिटी और ऑक्सी पार्क भी बनाया जाए। एस्कॉटर्ससमूह ने निगमायुक्त से उक्त कार्य के लिए अरावली स्थित फोरेस्ट एक्ट के
तहत जो जमीन पड़ी हुई है उस पर अवैध निर्माण हो रहा है। उक्त जमीन परअवैध निर्माण रोकने हेतु निगम और एस्कॉटर्स के इंजीनियर, सर्वेयर औरप्लानर मिलकर काम करेंगे ताकि बायोडायवरसिटी पार्क का निर्माण करवाकर
उसको डवलप किया जा सके।
एस्कॉर्टस समूह की तरफ से जैसे कर्नाटक के बैगलोर शहर में मेंहरित क्षेत्र के लिए प्रोजेक्ट अधिगृहित की है उसी की तर्ज पर फरीदाबादमें भी इससे बेहतर प्रोजेक्ट शुरू की जाए। एस्कॉर्टस समूह के डायरेक्टर
श्री निखिल नंदा ने कहा कि वह अपने पिताजी के पदचिन्हों पर चलते हुएफरीदाबाद के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए कटिबद्ध है और बैठक
में नगर निगम फरीदाबाद और एस्कॉटर्स ने एकजुट होकर फरीदाबाद के विकास औरसौन्दर्यीरण को लेकर एक साथ काम करने का प्रण लिया। निगमायुक्त ने बतायाकि टोल से फरीदाबाद शहर तक राजमार्ग और रेड लाईट सहित यू-टर्न के लिएसौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
मीटिंग में मुख्य अभियंता डी0आर0 भास्कर, कार्यकारी अभियंता,धर्म सिंह, श्री महिपाल डीटीपी नगर निगम फरीदाबाद, चेयरमैन मंषा ग्रुप
बलजीत सिंह (बिल्डर) सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।