रावल क्रिकेट अकादमी ने एसडब्ल्यूए क्लब को 150 रन से हराया
CITYMIRRORS-NEWS-द एरीना क्रिकेट ग्राउंड पाली में दो दिनी जिला क्रिकेट लीग के सीनियर वर्ग के मैच में रावल क्रिकेट अकादमी ने एसडब्ल्यूए क्लब को 150 रन से हरा दिया। राजेश बधेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन महासचिव राजीव यादव ने बताया कि रावल ने पहली पारी में 59.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 252 रन बनाए। नमन सिंह ने 60 और राजेश बधेल ने नाबाद 58 रन की पारी खेली। एसडब्ल्यूए क्लब की ओर से ध्रुव और मोहित ने 3-3 विकेट लिए। एसडब्ल्यूए क्लब पहली पारी में 39 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। राजेश बधेल ने 31 रन देकर 6 विकेट लिए। रावल क्रिकेट अकादमी ने अपनी दूसरी पारी में 30 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाकर 275 रन का लक्ष्य एसडब्ल्यूए क्लब को दिया। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से अंकित फागना ने 61 ओर राजेश बधेल ने इस बार भी नाबाद 37 रन बनाए। एसडब्ल्यूए की ओर से मोहित ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए। एसडब्ल्यूए की टीम 30 ओवर में 5 विकेट पर 124 रन बना सकी। राहुल यादव ने 56 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी के देवेंद्र रानोलिया ने दूसरी पारी में 38 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। राजेश भगेल को मैन ऑफ़ दा मैच चुना गया