ऐसा प्रधानमंत्री जो नोटबंदी जैसा इतना बड़ा कदम बिना सोचे-समझे उठाता है,या तो उसकी नीयत खराब है या उसकी समझ खराब है। केजरीवाल
Citymirrors.in-फरीदाबाद “हरियाणा की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि आने वाला लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। मोदी और शाह की जोड़ी इस देश के लिए बहुत खतरनाक है। प्रधानमंत्री जी ने जो नोटबंदी की, उसकी वजह से इस देश का रोजगार खतम हो गया। बहुत सी फैक्टरियां बंद हो गईं। बहुत सी दुकानें बंद हो गईं। बहुत से लोग बेरोजगार हो गये।” फरीदाबाद में स्कूल-अस्पताल रैली को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये बातें कहीं। केजरीवाल ने ये भी कहा, “प्रधानमंत्री जी ने बिना किसी से पूछे नोटबंदी कर दी। ऐसा प्रधानमंत्री जो नोटबंदी जैसा इतना बड़ा कदम बिना सोचे-समझे उठाता है, या तो उसकी नीयत खराब है या उसकी समझ खराब है। ऐसा प्रधानमंत्री देश के लिए खराब है। लोगों से अपील करता हूँ कि कुछ भी करो लेकिन 2019 के चुनाव में मोदी और शाह की जोड़ी को हटाओ।” प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द भाजपा सरकार पर बडखल में जमकर बरसे और कहा कि फरीदाबाद के लोगों को स्मार्ट सिटी का सपना दिखा उनके वोट लुटे गए ,यहाँ के सरकारी स्कूल-अस्पतालों का भट्टा बैठा दिया ताकि प्राइवेट स्कूल- अस्पतालों की दुकान चलती रहे । केजरीवाल दिल्ली में भ्रष्टाचार करने वालो के खाल उतार लेते है । यहाँ तो मंत्री ही प्रोपर्टी डीलिंग में लगे हुए है | इन्हें अपनी जेब भरने से मतलब है न कि जनता का भला करने से | प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने बडखल की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि आप सब ने यहाँ पहुँच कर हरियाणा में बदलाव की शुरुवात कर दी है। इस मौके पर लोसभा सन्गठन मंत्री गिर्राज शर्मा , लोकसभा अध्यक्ष कुलदीप कौशिक , जिला अध्यक्ष हरेंदर भाटी, बडखल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर बडाना व अन्य पदाधिकारी –कार्यकर्ता मोजूद रहे।