दादी की पिटाई से पांच वर्षीय पोती की मौत
citymirrors-news-गांधी कॉलोनी में एक दादी ने पोती के प्रति नफरत में हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। वह पांच वर्षीय पोती इच्छा को बुरी तरह पीटती थी। पिटाई से घायल हुई इच्छा ने 18 दिन बाद दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। चाइल्ड हेल्प लाइन की ओर से दादी के खिलाफ ओल्ड फरीदाबाद थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर परिजन बच्ची की मौत का कारण सीढि़यों से गिरना बता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद बच्ची की मौत की वजह पता चलेगी।
चाइल्ड हेल्प लाइन की और से ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके पास 21 मार्च को गांधी कॉलोनी से किसी ने फोन किया था। उसने बताया कि यहां कृष्णा नाम की एक महिला अपनी पोती इच्छा को बुरी तरह पीटती है। उस दिन भी उसने पोती को पीटा था। यह सूचना पाकर सुमन और अनीता टीम के साथ बताए गए पते पर पहुंची। वहां उन्हें कृष्णा मिल गई। उन्होंने कृष्णा से इच्छा के बारे में पूछा। उसने जवाब दिया कि वह सीढि़यों से गिर गई थी। इसलिए पिता अमित डॉक्टर के पास लेकर गए हैं। टीम ने फोन करके अमित और इच्छा को बुलवा लिया।
सुमन ने देखा कि इच्छा के आंख, चेहरे, पैरों व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट लगी थी। पूछताछ में अमित ने भी कहा कि बेटी सीढि़यों से गिर गई थी। चाइल्ड हेल्प लाइन टीम इच्छा को बीके अस्पताल लेकर पहुंची। वहां डॉक्टरों ने उसकी जांच के बाद हालत गंभीर बताई और सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। बच्ची को सफदरजंग अस्प्ताल में दाखिल कराने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम भी साथ गई। सुमन का कहना है कि अमित ने 22 मार्च को बच्ची को सफदरजंग अस्पताल से लाकर फरीदाबाद के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया था। 27 मार्च को बच्ची की हालत बिगड़ गई। ऐसे में उसे ट्रामा सेंटर दिल्ली में भर्ती करवाया। 8 अप्रैल को चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना मिली कि इच्छा की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या के कारण स्पष्ट हो पाएगा। कृष्णा ने बच्ची के साथ मारपीट करने से साफ इन्कार किया है। उससे पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि वह उसे क्यों पीटती थी।