पार्टनर की गलत हरकत से परेशान होकर आर्किटेक्ट इंजीनियर ने शुक्रवार शाम फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
Citymirrors.in-गुरुग्राम में पार्टनर की गलत हरकत का विरोध करने पर बेइज्जत किए जाने को लेकर एक आर्किटेक्ट इंजीनियर ने शुक्रवार शाम फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के कपड़ों से चार पेज का एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने गुरुग्राम में रहने वाले पार्टनर व उसके भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि सैनिक कॉलोनी में एक महिला ने अपने घर में चुन्नी से फांसी लगाकर जान दे दी है। उस समय उनके पति उपेंद्र भी कारोबार के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। सूचना मिलते ही सैनिक कॉलोनी चौकी इंचार्ज व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। जहां से पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में लेकर महिला के शव बीके अस्पताल भेज दिया। परिजनों के पहुंचने के बाद शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।मृतका के भाई प्रशांत श्रीवास्तव की 30 वर्षीय बहन रूबी की शादी 18 मई 2013 को अरावली विहार सैनिक कॉलोनी में रहने वाले उपेंद्र सिंह के साथ हुई थी। लगभग ढाई साल से रूबी गुरुग्राम के सुशांत लोक सेक्टर-37 में रहने वाले रविकांत राय के साथ कम्पनी चला रही थी। मृतका के भाई ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 5 फरवरी को उसकी बहन ने उसे फोन पर बताया था कि उसके पार्टनर ने उसके साथ गलत हरकत की है। विरोध करने पर पार्टनर ने न केवल उसके साथ मारपीट की, अपितु उसे जलील भी किया। इस बारे में पार्टनर के भाई शशी, सुबोध व मनोज से भी शिकायत की गई, लेकिन वे उल्टा उसे ही धमकाने लगे। इसके परेशान होकर उसकी बहन ने पार्टनर के दफ्तर जाने से इंकार भी किया। पार्टनर की इसी हरकत से परेशान होकर उसकी बहन ने 8 फरवरी को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। थानाध्यक्ष पंकज ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो गई है। मौके से मिले सुसाइड नोट के आधार पर भी जांच की जाएगी।