कागजों तक सिमटी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणाएं : ललित नागर
Citymirrors.in-तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने केेंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को घोषणा मंत्री की संज्ञा देते हुए कहा कि मंत्री जी जनता में खुद को महिमामंडित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को गुमराह करके ऐसी घोषणाएं करवा रहे है, जो जमीनी स्तर पर अब तक लंबित पड़ी हुई है। उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व सेहतपुर में आयोजित मुख्यमंत्री की एक सभा में केंद्रीय राज्यमंत्री ने उनसे पल्ला क्षेत्र में 50 बैड का अस्पताल और 66 केवी का बिजली सब स्टेशन बनाने की घोषणा करवा दी थी और इन प्रोजेक्टों के लिए जमीन को भी चुन लिया था परंतु हैरानी की बात तो यह है कि जिस जमीन को केंद्रीय राज्यमंत्री इन दोनों प्रोजेक्टों के लिए चिन्हित किया था, वह जमीन पहले से ही 5 ग्रुप हाऊसिंग स्कीम की साईटों के लिए अप्रूवड पड़ी है, ऐसे में यह दोनों प्रोजेक्ट केवल कागजों तक ही सिमटकर रह गए है और वास्तविक रुप में अभी इन प्रोजेक्टों पर कोई कार्य शुरु नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह तो केवल एक उदाहरण है, जिले में ऐसी कई परियोजनाएं है, जिनकी घोषणाएं तो भाजपाईयों ने करवा दी परंतु जमीनी स्तर पर उनका कोई अता पता नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता इन भाजपाईयों की सच्चाई को भली भांति जान चुकी है और अब वह इनके झूठे प्रलोभनों में नहीं आएगी और आने वाले समय में देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही नहरपार में रहने वाले लोगों को अस्पताल, बिजली सब स्टेशन के साथ-साथ अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं उपलबध करवाई जाएगी।