आतंकी हमले में मारे गए वीर जवानों की शहादत में उनके नाम से विक्टोरा टूल्स कंपनी ने अनोखी पहल करते हुए लगाएं पौधें ।
Citymirrors.in-मंगलवार को सेक्टर 58 इंडस्ट्रियल एरिया में विक्टोरा टूल्स कंपनी की और से पुलवामा में हुऐं आतंकी हमले में मारे गए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का अनोखा तरीका अपनाते हुए एक शहीदी पार्क बनाया गया है। गुरुवार को इस पार्क में शहीद वीर जवानों के नाम से 46 पौधे लगाए गए। इस अनोखे श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन विक्टरा टूल्स कंपनी के एमडी एस एस बांगा ने किया। जिसमें डीसीपी विक्रम कपूर, डीएसपी प्रीतपाल सांगवान, एच एस बांगा एमडी विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, पास्ट प्रेजिडेंट रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार और वर्तमान ट्रेजरार एफसीसीआई संदीप सिंघल वह झाड़सेटली आरडब्लयूए प्रधान चरण डागर सहित कर्मचारियों ने पौधे लगाए। इस मौके पर लोगो ने कई बार भारत माता की जय , वीर जवान अमर रहे के नारे लगाए गए। अपने शोक संदेश में डीसीपी विक्रम कपूर ने कहा कि वीर जवानों की शहादत को कभी भी भुलाया नही जा सकता। विक्टोरा टूल्स कंपनी की और से जो अमर शहीदों के नाम पर पौधे लगाए गए है। और उसका लालन पालन भी करेंगे । वीर शहीदों को ये एक अनोखी और हमेशा याद रखने वाली सच्ची श्रद्धांजलि है। यें पेड़ कई सालों इंसान की सेवा करते रहेंगे वही शहीद जवानों की शहादत की याद दिलाते रहेंगे। एमडी एस एस बांगा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पलवामा में हुए आंतकवादी घटना की हम कटु शब्दो में निंदा करते है और भारत सरकार व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते है कि आज देश का प्रत्येक नागरिक, राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन सहित पूरा देश आपके साथ है और हम सब मिलकर इस आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई लडेंगे। येें हम प्रण लेेते है। आज पौधे लगाने का मकसद हमारा यही है। कल यें पौधे बड़ें होकर पेड़ बन जाएंगे । शुद्ध हवा देंगे , फल देंगे इंसान को छाया देंगे , मतलब यह है कि अमर शहीदों के कुर्बानी की गवाही देंगे । देश की सेवा करते हुऐं वीर जवान शहीद हो गए । और अब उनके नाम से लगने वाले पेड़ भी लोगो की कई सालों तक सेवा करते रहेंगे। आज सेक्टर-58 में शहीदी पार्क बनाकर इसमे पौधे लगाए गए है जिसमें चीकू, अमरूद ,बरगद ,पीपल ,अशोका वह जामुन के पेड़ लगाएं गए है वहीं इंडस्ट्रियल एरिया 25 में भी पौधे लगाए जाएंगे । कार्यक्रम के अंत में सभी लोगो ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा।