बदरपुर बॉर्डर से बल्लभगढ़ राजमार्ग छह लेन- संभावित 31 अक्टूबर तक ।
CITYMIRRORS-NEWS-राष्ट्रीय राजमार्ग को छह लेन में तब्दील करने के क्रम में बृहस्पतिवार सुबह केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एनएचपीसी चौक पर बने फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इसके बनने से अब बदरपुर बॉर्डर से बल्लभगढ़ तक का सफर काफी आसान हो जाएगा। बल्लभगढ़ के फ्लाईओवर को 15 जुलाई तक तैयार करने का लक्ष्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने तय किया है। बॉर्डर से बल्लभगढ़ तक छह फ्लाईओवर इस परियोजना के तहत बनने थे
इनमें से अब तक पांच शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा मेवला महाराजपुर अंडर पास के लिए 30 जून तथा वाईएमसीए अंडरपास का काम पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है। गुर्जर के साथ एनएचपीसी फ्लाईओवर का उद्घाटन करने उद्योग मंत्री विपुल गोयल को छोड़कर मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक मूलचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, महापौर सुमन बाला बीजेपी वरिष्ठ पार्षद धनेश अद्लखा सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता पहुंचे। केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के बाद प्रमुख नेताओं के साथ फ्लाईओवर पर कार में फर्राटा भी भरी। गुर्जर ने कहा कि बदरपुर बॉर्डर से बल्लभगढ़ तक आवागमन करने वालों को अब काफी राहत रहेगी। बल्लभगढ़ फ्लाईओवर व मेवला, वाईएमसीए अंडरपास बनने के बाद इस साल के अंत तक राजमार्ग का सफर काफी सुगम हो जाएगा।