Citymirrors.in-केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मंगलवार को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्ïघाटन किया। केंद्रीय मंत्री ने सेक्टर-46 में करीब 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पार्क का उद्घाटन किया व मेवला महाराजपुर में 10 लाख रुपए की आरएमसी रोड का उद्घाटन व मेवला महाराजपुर में ही 8 लाख 50 हजार रुपए की लागत से एक ट्यूबवेल का उद्घाटन करने के उपरांत ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो रोड का शिलान्यास किया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद हेमा बैंसला और पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला मौजूद रहें । ग्रीन
फील्ड कॉलोनी में केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह कॉलोनी प्राइवेट है, जिसमें नगर निगम अपने स्तर पर कोई विकास कार्य नहीं करा सकता है। इस कालोनी का मामला कोर्ट से समाप्त होने के तुरंत बाद इसे एक सप्ताह में नगर निगम के हैंड ओवर कर दिया जाएगा तथा यहां पर विकास कार्य भी तीव्र गति से कराए जाएंगे। इस मौके पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पार्षद हेमा बैंसला ने कहा कि हम सब के प्रिय मंत्री जी ही हमारे लिये मोदी जी है। जो विकास की दौड़ में फरीदाबाद को सबसे आगे लाने मै लगे है। मेरे वार्ड में मंत्री जी ने कई विकास कार्य करवा दिए है। यें सब वार्ड की जनता के ही बदौलत सम्भव हो पाया है। इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने कहा कि पिछले 5 साल में फरीदाबाद और वार्ड में चहुंमुखी विकास कार्य हुए हैं, जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल, सडक़ों का जाल, नए स्कूलों का निर्माण, नए महाविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों व फरीदाबाद से गुडग़ांव तक मेट्रो पहुंचाने के साथ-साथ विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।इस अवसर पर उनके साथ बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, पार्षद अजय बैसला, हेमा बैंसला, पूर्व पार्षद कैलाश बैसला, विरेंदर भड़ाना, अतर सिंह, हरीनिवास भड़ाना, सत्ते महाशय, सुबोध महाशय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।