डॉ. अनिल जैन ने चुनावों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की लोकसभा स्तर पर ली मीटिंग।
Citymirrors.in-आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद-पलवल लोकसभा की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को सेक्टर-15 स्थित जिमखाना क्लब में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की, जबकि बैठक में मुख्यातिथि के रुप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं हरियाणा प्रभारी डा. अनिल जैन उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्रों पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। बैठक में डा. अनिल जैन ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसने का आह्वान करते हुए कहा कि चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है इसलिए भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 5 वर्षाे के दौरान किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाए ताकि आगामी चुनावों में फिर से भाजपा की सरकार बने और पुन: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। डा. अनिल जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 सालों में देश को आर्थिक स्तर पर मजबूत करने का काम किया है वहीं ऐसी अनेकों योजनाएं चलाई है, जिसका सीधा लाभ गरीब व मध्यमवर्गीय लोगों को मिल रहा है। उन्होंने जनधन योजना, आयुषमान भारत का जिक्र करते हुए कहा इन योजनाओं का लाभ आज देश के करोड़ों लोग उठाकर लाभान्वित हो रहे है वहीं जनधन योजना एक ऐसी योजना थी, जिसमें 33 करोड से ज्यादा गरीब लोगों के बैंकों में खाते खुले और उन खातों को आधार से लिंक करके सभी योजनाओं का लाभ और सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के रुप में सीधे उनके खाते में पहुंचा, जिससे आज सरकार द्वारा भेजा गया पूरा का पूरा रुपया लोगों के खातों में पहुंचा है, जबकि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी स्वयं कहते थे कि केंद्र से वह एक रुपये भेजते है तो आम आदमी तक केवल 10 पैसे पहुंचते है, भाजपा सरकार ने इस भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है। इसी तरह सरकार ने जब सभी खातों को आधार से लिंक किया तो फेक नाम से योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों के खाते स्वत: ही लिस्ट से गायब हो गए। अनिल जैन ने कहा कि पहले विश्व में दो ही ऐसे मजबूत देश हुआ करते थे कि उनकी ओर कोई आंख उठाकर देखे तो घर में घुसकर मारते थे, इजरायल अमेरिका। विगत दिनों पुलवामा में हमारे वीर सैनिकों के ऊपर पाकिस्तान के सहयोग से जो आतंकवादी हमला हुआ है उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी सेनाओं को खुली छूट दी, उसी का परिणाम था कि हमारे एयरफोर्स के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूद करके यह संदेश दे दिया कि भारत भी अब किसी से कमतर नहीं है। आज भी मजबूत देश की सूची में शामिल हो गया। उन्होंने कहा कि आज देश का बच्चा व हर नागरिक इस बात से गर्व महसूस करता है कि मोदी जी के हाथों में हमारा देश पूर्ण सुरक्षित है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत को विश्व गुरु बनाने की तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाए और सरकार की योजनाओं की जानकारी उन्हें दें ताकि आपसी सहयोग के साथ पुन: मोदी को प्रधानमंत्री बनाने अपना योगदान दे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी फीडबैक लिया कि जो भी सरकार की योजनाएं है, वो जनता के बीच में किस तरह पहुंचाई जाए । बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने मंडल अध्यक्षों से शक्ति केंद्र प्रमुख, पल्ला प्रमुख से उनके कार्यक्रमों की जानकारी ली। बैठक में गार्गी कक्कड चेयरमैन खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पलवल प्रभारी नीरा तोमर, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, लोकसभा फरीदाबाद केचुनाव संयोजक गोविंद भारद्वाज, लोकसभा फरीदाबाद के विस्तारक राष्ट्र दहिया, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार दीपक मंगला, च्रयेरमैन अजय गौड़, जिलाध्यक्ष पलवल जवाहर सौरोत, विधायक मूलचंद शर्मा, सीमा त्रिखा, महामंत्री सोहनपाल मंत्री, मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह, दीपक मोहन, नरेंद्र गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना पांडेय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना, प्रदेश प्रवक्ता रेनू भाटिया, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा हरेंद्र भड़ाना सहित तमाम नेता बूथ स्तर के कार्यकर्ता पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, मंडल के अध्यक्ष और सभी मोर्चाे व प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों व अध्यक्ष उपस्थित थे।