Home›Faridabad›केंद्रीय मंत्री, उद्योग मंत्री और चेयरमैन धनेश अदलखा के प्रयासों से सेक्टर 7-10 के रिहायशी प्लाटों में चल रही दुकानों के मालिकों को मिली बड़ी राहत। वासदेव अरोड़ा
केंद्रीय मंत्री, उद्योग मंत्री और चेयरमैन धनेश अदलखा के प्रयासों से सेक्टर 7-10 के रिहायशी प्लाटों में चल रही दुकानों के मालिकों को मिली बड़ी राहत। वासदेव अरोड़ा
Citymirrors.in-सेक्टर-7/10 मार्केट के हजारों दुकानदारों को हरियाणा सरकार ने बढ़ा तोहफ दिया है। शहर के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर उद्योग मंत्री विपुल गोयल चेयरमैन धनेश अदलखा और मार्केट कमिटी के प्रधान और बीजेपी नेता वासदेव अरोड़ा के प्रयासों से दुकानदारों पर छाए सकंट के बादल छट गए है। वहीं दुकानदारों ने इस आदेश के बाद लड्डू बांटकर अपनी खुशी जाहिर की है। ज्यादा जानकारी देते हुए मार्केट कमिटी के प्रधान और बीजेपी नेता वासदेव अरोड़ा ने कहा है कि वह उनके साथी अवतार मित्तल और सुरजीत सिंह कई दिनों से चण्डीगढ़ के चक्कर लगा रहे थे। दुकानदारों की जीवन भर की जमा-पूंजी मिट्टी होते हुए नजर आ रही थी। लेकिन फरीदाबाद के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर उद्योग मंत्री विपुल गोयल और चेयरमैन धनेश अदलखा ने दुकानदारों की इस समस्या को गंभीरता से लिया। और सरकार के सामने सही पक्ष रखा। जिसके बाद इस मार्ग को मास्टर प्लान 2031 में वाणिज्यिक श्रेणी में शामिल कर लिया गया । अब सेक्टर-7-10 हाउसिग बोर्ड में स्थित संचालकों को राहत मिल गई है। अब उन पर लटक रही सीलिग की तलवार हट गई है। इसके अलावा सेक्टर-9, 10 विभाज्य रोड पर हाउसिग बोर्ड कॉलोनी के दुकान संचालकों को भी राहत मिलेगी। व्यापारियों ने इस मुद्दे पर राहत के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर उद्योग मंत्री विपुल गोयल चेयरमैन धनेश अदलखा और मार्केट कमिटी के प्रधान और बीजेपी नेता वासदेव अरोड़ा का तहे दिल से धन्यवाद किया।