एसपीआर सोसायटी के लोगों ने कहा कि बिल्डरों के आतंक से मुक्ति दिलाई जाएं।
CITYMIRRORS-NEWS- बिल्डरों की मनमानी ग्रेटर फरीदाबाद में आए दिन सुनने व देखने को मिलती रहती है, लेकिन एसपीआर बिल्डर ने अपनी ही सोसायटी इमपीरियल स्टेट के निवासी पारस मदान को उसके घर में घुसकर उस समय पिटवा दिया, जब वे अपने परिवार के साथ थे। पारस मदान को गंभीर चौट के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिल्डर की गुंडागर्दी और असुरक्षा की भावना देखते हुए ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले निवासियों ने पुलिस कमीशनर से मुलाकात करके आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाही करने और उन्हे सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। जिस पर पुलिस कमीशनर ने उन्हे जल्द कार्रवाही करने का आश्वासन दिया।
पुलिस कमीशनर आॅफिस पहुंचे कमिश्नर हनीफ कुरेशी से एसपीआर सोसायटी के लोगों ने बताया कि बिल्डर ने न केवल इन्हे अपने बाऊंसरों से डराने-धमकाने का कार्य करता रहता है, बल्कि कई बार उन पर हमले भी करायें जा चुके है। यहां वे लोग केवल बिल्डर की दया और डर के साये में जी रहे है। सुविधाओं की आवाज उठाने पर उन्हे डराया-धमकाया जाता है और कई बार हमले भी हो चुके है। सोसायटी के लाेगों की समस्या को सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर ने जल्द ही इस पर कारवाई करने का भरोसा दिया । पत्रकारों से बातचीत में लोगों ने कहा कि उनकी मांग है कि पारस मदान के हमलावरों को जल्द गिरफतार करके उन्हे सुरक्षा दिलाई जाएं और बिल्डरों के आतंक से मुक्ति दिलाई जाएं। मौके पर श्रीमति मदान, समाजसेवी सुमित गौड़ , वैशाली ,रेनू , प्रमोद मनोचा, प्रधान ग्रेटर फरीदाबाद रेजीडेंट वेलफेयर एसोसियेशन सहित सोसायटी के लोग उपस्थित थे।