बल्लभगढ़ विधानसभा में लगा गंदगी का ढेर, सफाई व्यवस्था चरमराई ,विधायक और सरकार दोनो बेकार। मनोज अग्रवाल
Citymirrors.in-बल्लभगढ़ में लगे गंदगी के ढेर, सफाई व्यवस्था हाल हुआ बेहाल को लेकर लोगो का बुरा हाल है। बल्लभगढ़ विधानसभा से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने एक प्रेस नोट जारी कर स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा सरकारी अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाया है। मनोज अग्रवाल ने कहा है कि चाहे विधानसभा हो या फिर फरीदाबाद पूरा शहर गंदगी ,टूटी सड़क, पलूशन, धूल से अट्टा पड़ा है। अब तो फरीदाबाद का नाम देश में ही नही विश्व में प्रदूषित शहरों में प्रसिद्व हो चुका है। अगर बल्लभगढ़ विधानसभा की बात करे तो जगह- जगह लगे गंदगी- कूड़े के अंबारों ने स्वच्छ फरीदाबाद अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए विधायक मूलचंद शर्मा और हरियाणा सरकार की कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी है।स्वछता सर्वेक्षण के अनुसार बीते वर्ष फरीदाबाद 88 वें स्थान से फिसल कर 217 वें रैंक पर पहुंच गया था और अब एक बार फिर दस स्थान लुढ़क कर 227 वें स्थान पर पहुंच गया है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि खट्टर सरकार ने फरीदाबाद व बल्लभगढ़ के पर्यावरण के साथ किस तरीके का खिलवाड़ किया है। पर्यावरण मंत्री के गढ़ में पर्यावरण का हाल सबसे खराब होना, खट्टर सरकार की अकर्मण्यता को दर्शाता है।रोजगार और सरकारी सुविधा तो दूर, सरकार ने हमसे शुद्ध वायु और स्वच्छ पर्यावरण भी छीन लिया है। स्वच्छ भारत अभियान भी आज एक जुमला साबित हो चुका है, देश को स्वच्छ बनाने के लिए जितने पैसे खर्च हुए हैं उससे ज्यादा पैसे सरकार ने प्रचार में खर्च किये हैं। जिस सरकार के पर्यावरण मंत्री के गढ़ में सबसे खराब पर्यावरण हो उस सरकार से क्या उम्मीद रखी जा सकती है ?