फरीदाबाद लोकसभा चुनाव के लिये केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का नाम लगभग तय।
- Citymirrors.in-काफी दिनों से फरीदाबाद लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष खेमे में अफवाह उड़ रही थी कि मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुजर की टिकट कट सकती है । वही सांसद के धुर विरोधी तरह तरह की चर्चा कर अफवाह को हवा दे रहे थे । लेकिन सारी चर्चाओं को पूर्ण विराम लगते हुए बीजेपी की बैठक में कृष्णपाल गुजर के नाम पर सहमति बन गई है। बस घोषणा होने बांकी रह गया है । सोमवार को हुई बैठक में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी होंगे। ऐसा निर्णय किया गया। वही लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में गुर्जर के नाम पर एक तरह से मुहर लगा दी गई है। अब सिर्फ पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सहमति बकाया रह गई है। पांच वर्ष पहले 2014 के चुनाव में गुर्जर ने तीन बार के भाजपा सांसद रामचंद्र बैंदा के सामने पार्टी से लोकसभा टिकट मांगा था। तब गुर्जर ने कांग्रेस के अवतार भड़ाना को 4.67 लाख मतों के अंतर से हराया। अब यह देखना है कि कांग्रेस किसे अपना मजबूत उम्मीदवार खड़ा करती है।