शहीद भगत सिंह सेवा सदन एवं शिव शंकर सेवा दल ने संयुक्त रूप
से एन.एच.2 में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 118 रक्तदाताओं
ने रक्तदान किया। इस शिविर में मुख्य अतिथि आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने
शिरकत की और रक्तदान करने वालों का उत्साह बढ़ाया। शिव शंकर सेवा दल के
प्रधान श्री प्रकाश शर्मा ने शिविर में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई दान नहीं
है। हम सबको मिलकर इसमें सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में
बहुत से दान किए जाते हैं, मगर रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया गया है।
इस मौके पर सेवादल के सदस्य आत्म प्रकाश, सोनू भाटिया, हरीश भाटिया, रजत
भाटिया, हनीश आहूजा, मतीन अहमद, निक्की भाटिया, हर्ष, मुकेश कपूर, मनोज
अलोहिया, भूपिन्दर सिंह, रतन तौमर, वासुदेव झांब, जोगेन्द्र झांब, हरीश,
बलविन्द्र खत्री, अतुल नागपाल, वरुण सोमनाथ, हरीश रतड़ा, सोनू गोस्वामी,
तिलक भाटिया, शिव शंकर सेवा दल के अध्यक्ष सलीम अहमद, उपाध्यक्ष सोनू,
सुनील जुनेजा, मौ. इरफान, रमेश छाबड़ा ने भी शिविर को सफल बनाने में
सहयोग दिया। शहीद भगत सिंह सेवा सदन की टीम ने सभी रक्तदाताओं का स्वागत
किया और उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में
विशिष्ट अतिथि रिषिपाल देशवाल एसीपी मुख्य रूप से उपस्थित थे और उन्होंने
रक्तदाताओं की हौसलाफजाई की। इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के राजन
मुथरेजा, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, जगदीश भाटिया, बंटी भाटिया, रहमान,
चन्दर भाटिया एवं श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया भी
मौजूद रहे।