Citymirrors.in-ग्रीन फील्ड कॉलोनी में विकास के पहिये को आगे बढ़ाते हुए वार्ड-20 की पार्षद हेमा बैसला के पिता पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने गेट नंबर -60 में बन रही आरएमसी रोड का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर आदित्य शर्मा, कुलदीप सिंह ,विजय शर्मा, राजीव तुल्ली , विक्की वर्मा ,बक्शी सिंह, सुनीता मलिक, नेहा चौधरी सहित मोजिज लोगों ने पार्षद हेमा बैसला और उनके पिता पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला द्वारा किए जा रहे डेवलपमेंट की जमकर प्रशांसा की । वहीं पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि करीब 10 लाख की लागत से सीमेंट की सड़क बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी में विकास की गाड़ी अभी और आगे बढ़ेगी । पिछले सरकारों में इस इलाकें में एक भी विकास कार्य नहीं हुए थे। लेकिन बीजेपी की सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और सीएम मनोहर लाल के आशीर्वाद से वार्ड-20 में और फरीदाबाद में अनगिनत विकास कार्य हो रहे है।