जनसहयोग वेलफेयर एसोसिएशन बड़खल विधानसभा एनएच मण्डल द्वारा भाजप का स्थापना दिवस मनाया गया।
citymirrors.in- जनसहयोग वेलफेयर एसोसिएशन बढखल विधानसभा एनएच मण्डल द्वारा भाजप का स्था ना दिवस मनाया गया। इस अवसर र भाजप के दाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर राजन मुथरेजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनावों से पर्व जो वायदे किये थे वह सभी वायदे क्रमबद्ध तरीके से ूरे हो चुके है। उन्होंने कहा क जनता को भ्रष्टाचार करने वालों से भाजप ने छुटकारा दिलाया है नहीं तो ूर्व की सरकारो में केवल भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला था।
श्री मुथरेजा ने कहा कि आज हर विभाग जनता के कार्यो को करने में दिलचस् ी ले रहा है। क्योकि भाज ा सरकार है। अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेने से डरते है क्योकि इस सरकार में केवल और केवल उन लोगो को मान सम्मान दिया जाता है जो कि ईमानदार, कर्तव्यनिष्ष्ठ हो।इस मौके र बढखल विधायक सीमा त्रिखा, महा ौर सुमन बाला, ार्षद मनोज नासवा, जसंवत सिंह,जयदयाल चावाला, जयदयाल सचदेवा, राधेश्याम भाटया, राजकुमार बोहरा, रजत जयसवाल, रिंकू, गगनदी सिंह, ्रवीन खत्री, मन्जू गुलाटी, कोमल, तरनजीत सिंह, लेखराज मेंहदीरत्ता, हरकिशन वर्मा, मदन थ र, ्रवेश मुखीजा आदि उ स्थित थे।