सांसद कृष्णपाल गुर्जर को टिकट मिलते ही विरोधी हुऐं पस्त। कार्यकर्ता खुशी के मारे हुऐं मस्त।
Citymirrors.in-भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव के 8 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं, फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर, अंबाला से रतन लाल कटारिया, कुरुक्षेत्रा से नायब सिंह सैनी,सिरसा से सुनीता दुग्गल, करनाल से संजय भाटिया,सोनीपत से रमेश चंद कौशिक ,भिवानी -महेंद्रगढ़ धर्मबीर सिंह,गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह को उम्मीदवार बनाए हैं। टिकट के एलान के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सेक्टर -28 स्थित कार्यालय पर जश्न का मौहोल हैं और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं। शनिवार को जैसे ही हरियाणा लोकसभा के टिकट की घोषणा हुई । लिस्ट में कृष्णपाल गुर्जर का नाम आते ही गुर्जर के न समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया । कृष्णपाल गुर्जर ज़िंदाबाद के नारे लगाये । वार्ड -26 के पार्षद बीजेपी नेता अजय बैंसला ने कहा कि टिकट तो पहले से ही कंफर्म थी। शहर की जनता लोकप्रिय सांसद को पिछले बार से भी ज्यादा वोटों से जीतकर दिल्ली भेजेगी। इस अवसर पर जिला लोकसभा मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि जनता जानती है कि विकास कार्यों का पहिया केवल मोदी जी और सांसद कृष्णपाल जी के हाथों में है। फरीदाबाद की जनता सांसद कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से जिताएगी। जनता अपना मन एक बार फिर बना चुकी है। इस मौके पर जिला सचिव मदन पुजारा, बीजेपी नेता मुकेश शर्मा, विजय बैसला ,अनिल नागर, अमित मिश्रा, रवि भड़ाना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।