आईएएस बनी बेटी रंजीता शर्मा ने फरीदाबाद का नाम पूरे देश में रोशन किया। धर्मवीर भड़ाना।
Citymirrors.in-फरीदाबाद की सैनिक कालोनी मे रहने वाली अफसर बिटिया रंजीता शर्मा ने जब से आई ए एस पास किया है तब से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है आज आप नेता धर्मवीर भड़ाना ने अपने साथियों के साथ रंजीता का अभिनंदन किया। धर्मबीर भडाना का कहना था कि हमारी बेटी ने हमारे फरीदाबाद का पूरे देश मे नाम रोशन किया है। फरीदाबाद निवासी अपनी बिटिया की सफलता पर फूले नही समा रहे हैं। हरियाणा की बेटियों ने हमेशा ही प्रदेश का नाम देश और विदेश में नाम रोशन किया है। हम सब को रंजीता शर्मा पर गर्व है। गौरतलब है कि रंजीता शर्मा इंग्लिश आनर्स से स्नातक है और माश कम्युनिकेशन से मास्टर डिग्री है। परिवार मे पिता सतीश कुमार शर्मा,माता श्री मति सविता शर्मा,भाई भानू प्रताप शर्मा और वीर प्रताप शर्मा,और भाभी हैं ।इस अवसर पर रंजीता शर्मा का कहना है कि मेरी सफलता मे मेरे परिवार और मेरी एक मित्र का बहुत बड़ा हाथ है। उनका कहना है कि हमे असफलता से निराश नही होना चाहिए।बल्कि खूब मेहनत करके सफलता प्राप्त करने की कौशिश करनी चाहिए।