भारतीय नव वर्ष गौरव,उत्सव और सम्मान का दिन है। श्रीकृष्ण सिंहल
Citymirrors.in-राष्टीय सांस्कृतिक उत्सव आयोजन समिति की और से भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत्सर 2076 के अवसर पर नेहरू ग्राउंड स्थित लॉयन्स क्लब सामुदायिक भवन में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यतिथि के रूप में समन्वय परिवार ट्रस्ट के चेयरमैन के सी बांगा,उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता टीसी छाबड़ा ने की।वही कार्यक्रम में उद्बोधन श्रीकृष्ण सिंहल -झेत्रिय संपर्क प्रमुख , राष्टीय स्वयंसेवक संघ का रहा । कार्यक्रम की शुरुआत आएं हुऐं सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर राकेश कुमार गुप्ता , मुरारी लाल गोयल, दीपक ठुकराल ,महेश बांगा ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत शॉल उड़ाकर किया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरआत में रेनु गुप्ता ने देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया । वहीं गायक सत्यप्रकाश द्वारा भजन मेरे तन में राम मन में राम रोम रोम में राम रे, जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा सहित कई देश भक्ति और भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण सिंहल -झेत्रिय संपर्क प्रमुख , राष्टीय स्वयंसेवक संघ ने अपने उनबोधन में कहा की भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत्सर गौरव का दिन है सम्मान का दिन है। लेकिन कितने लोग इसे जानते है। आज की युवा पीढ़ी की अगर बात करे तो वह अंग्रेजी हैप्पी न्यू इयर तो मानती है। लेकिन भारतीय संस्कृति और भारतीय नववर्ष का ज्ञान उसे एकदम नही है। उसकी देखा देखी में बड़े बुजुर्ग भी अंग्रेजी संस्कृति को अपना बैठे है ।हम सब का कर्तव्य बनता है कि हमारी आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति का ज्ञान अवश्य दे । भारतीय नववर्ष के दिन से ही नवरात्रों की शुरआत होती है। फिर रामनवमी भी आती है। भारत की संस्कृति ही हमारी सबसे बड़ी धरोहर है इसे बचाना हम सब का पहला कर्तव्य है।
हिन्दू धर्म के लोग अपने साल भर में आने वाले सभी त्यौहार इसी नववर्ष के अनुसार मनाते है। हिंदू कैलेंडर जिसे पंचांग कहते हैं उसके अनुसार ही सभी शुभ काम भी करते हैं। कार्यक्रम में अनिल अरोड़ा, रवि वोहरा, रवि खत्री,एन के गुप्त,महेंद्र नागपाल,किशनचंद भाटिया, दीपक ठुकराल, राजेश गुप्ता सहित कई लोगो ने भाग लिया।