डीसी मॉडल स्कूल ने हमेशा ही ऐसे उभरते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया है। पवन गुप्ता
Citymirrors.in-नेपाल में हुए इंटरनैशनल कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय टीम की ओर से फरीदाबाद के डीसी मॉडल स्कूल सेक्टर-9 के छात्र कबड्डी खिलाड़ी भगत सिंह नरवत ने गोल्ड मैडल जीतकर फरीदाबाद का नाम देश- प्रदेश वह अंतर्राष्टीय पटल पर नाम रोशन किया । जबकि ललित नरवत भी फरीदाबाद से जाने वाले दूसरे कब्बडी खिलाड़ी रहे। मंगलवार को सेक्टर-9 डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने गोल्ड मैडल जीतकर लोटे कबड्डी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। स्कूल के चेयरमैन पवन गुप्ता ने खिलाड़ी भगत सिंह नरवत और ललित नरवत का फूल मालाओं से और बुके देकर आशीर्वाद दिया। वही दोनो खिलाड़ियों को शॉल उड़ाकर प्रोत्साहन किया । इस मौके पर चेयरमैन पवन गुप्ता ने प्रतिभावान खिलाड़ियों के स्वागत में बोलते हुए कहा कि इन उभरते हुए खिलाड़ियों को अगर सही प्लेटफॉर्म दिया जाए तो यें बच्चे अपने पेरेंट्स का अपने शहर और देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगे । डीसी मॉडल स्कूल ने हमेशा ही ऐसे उभरते हुए खिलाड़ियों की आगे बढ़ाने का काम किया है । स्कूल ने ऐसे होनहार बच्चों को स्कॉलरशिप देकर इनका हौसला बुलंद किया है। स्कूल पहुँचने पर दोनों खिलाड़ी का डीसी मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता ने कहा कि स्कूल में एजुकेशन के साथ साथ बच्चों में स्पोर्ट्स, एक्स्ट्रा एक्टिविटी के लिये भी हमेशा प्रेरित किया जाता है। तांकि बच्चे प्रतिस्पर्था के दौर में पीछे न रहे। इस मौके पर ,स्कूल कॉर्डिनेटर राज रानी, और कोच हरि शंकर और अन्य स्कूल स्टाफ ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।