कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराएगी फरीदाबाद की जनता । मनधीर मान
डा. भीमराव अंबेडकर को जन्मदिन पर बसपा प्रत्याशी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
City mirrors.in- बसपा प्रत्याशी मनधीर मान ने डा. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहेब देश ही नहीं अपितु विश्व की महान शख्सियतों में से एक थे, जिन्होंने भारत का संविधान बनाकर देश को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को उनके जन्मदिवस पर उनके बताए मार्गाे पर चलकर देश व समाजहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। मनधीर मान रविवार को मुजेड़ी स्थित रतन वाटिका में डा. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मनधीर मान ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि उनका जन्मदिन पूरे देशभर में त्यौहार के रुप में मनाया जाता है क्योंकि उन्होंने दलित, पिछड़े, गरीब व कमेरे वर्ग के हितों के लिए संघर्ष किया और उनके हक उन्हें दिलाए। मनधीर मान से कांग्रेस-भाजपा को एक सिक्के के दो पहलु करार देते हुए कहा कि इन सरकारों के कार्यकाल को जनता भली भांति जान चुकी है, इन दोनों ही पार्टियों ने फरीदाबाद को लूटने व लोगों को धोखा देने का काम किया है। फरीदाबाद आज जो विकास की गति से पिछड़ गया है, वह इन पार्टियों की ही देन है। उन्होंने कहा कि जनता अब इनकी सच्चाई जान चुकी है और कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त करके उन्हें सच्चाई का आईना दिखाने का काम करेगी।