फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में सतेन्द्र भड़ाना की जीत लगभग तय।
City mirrors.in- फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार सतेन्द्र भड़ाना की जीत लगभग तय मानी जा रही है क्योकि इस चुनाव में बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों जिनमें जेपी अधाना पूर्व अध्यक्ष,ओमप्रकाश शर्मा पूर्व अध्यक्ष एवं फार्मर मैम्बर बार कांऊसिल,हरीश चेतल पूर्व अध्यक्ष,एन.के गर्ग पूर्व अध्यक्ष,राधेश्याम पाराशर पूर्व अध्यक्ष,अनिल पाराशर पूर्व सचिव,धर्मबीर नागर पूर्व सचिव,राजन बैंसला पूर्व सचिव,सुन्दर पाहिल पूर्व सचिव ने सतेन्द्र भड़ाना को खुला समर्थन देकर इस चुनाव को एकतरफा कर दिया है। इसके अलावा अश्वनी त्रिखा,डीपी भारद्वाज,शिवदत्त वशिष्ठ,भारत भूषण चंदीला,डीके गौंसाई रॉव संजीव सिंह,एम.एस यादव जयचन्द चंदीला,ज्ञानेन्द्र खटाना एडवोकेट जैसे कई नामी वकीलों ने भी सतेन्द्र भड़ाना को अध्यक्ष बनाने की ठान ली है। सतेन्द्र भड़ाना ने बताया कि बॉर एसोसिएशन के ढ़ेर सारे मुददे है जो अभी पेंडिग़ पड़े है जैसे की पार्किग का मुददा जो एक गंभीर समस्या है वैसे पंजाब एण्ड हरियाणा हाईकोर्ट ने हमें जमीन दी दी है जिसकी इमारत बनना अभी बाकी है। इसलिए हमारी प्राथमिकता मल्टी लेवल का पार्किग की होगी। इसके अलावा हमारे युवा वकील बिल्कुल नंजरअदाज है जिनकी ना कोई लाईफ का सिक्योरिटी है ना कोई इन्कम की सिक्योरिटी है। इसलिए हमारे युवा वकील जिनकी 7-8 साल की प्रैक्टिस है उनको 10 हजार रूपये पंजाब एण्ड हरियाणा बार कांऊसिल या सरकार से दिलवाया जाएगा। सतेन्द्र भड़ाना ने बताया कि पूरी बॉर का समर्थन और युवा वकीलों का समर्थन उन्हें प्राप्त है तथा उन्हीं के आर्शीवाद से वे उम्मीदवार के रूप में वे सामने आए है। उन्होनें कहा कि वे वकीलों से कहना चाहते है कि हमें अपने इस न्यायालय के मंदिर को ऐसा बनाना है जिससे कि यहां का वातावरण साफ रहे और जो भी काम हो वो वकीलों के वैलफेयर के लिए हों।