फेसबुक ने खोला दो पत्नी के होने का राज, एक के पास रात को ,दूसरे के पास दिन में।
Citymirrors.in-एक शख्स ने दो शादियां की और नौ साल तक वह दोनों के साथ भी रहा. दोनों के बच्चे भी हुए. हैरत की बात है कि दोनों पत्नियों को इस बात का पता नौ साल बाद चला कि उसके पति की दो शादियां हुई हैं. फेसबुक की वजह से इस बात का खुलासा हुआ. ये दिलचस्प मामला गुजरात के अहमदाबाद जिले का है. गुजरात में रहने वाले एक शख्स ने 9 साल पहले लव मैरिज की थी. ये बात घर वालों को पता चली तो उन्होंने इस शादी को नामंजूर कर दिया. इसके बाद परिवार वालों ने सामाजिक रीति रिवाज से उसकी दूसरी शादी भी करवा दी.
परिवार के दबाव में शख्स ने दूसरी शादी कर ली और पिछले 9 साल से दोनों पत्नियों से रिश्ता भी बनाए रखा. इस रिश्ते से दूसरी पत्नी अनजान थी. इस बारे में उसे हाल ही में पता चला तो उसने महिला हेल्पलाइन-181 में शिकायत कर दी. इस तरह मामला उजागर हुआ.मामला उजागर होने के बाद पता चला कि उस शख्स ने साल 2011 में लव मैरिज की थी. पहली पत्नी से युवक को ढाई साल का बेटा है. वहीं, दूसरी पत्नी का 5 साल का बेटा है.महिला हेल्पलाइन के अफसरों को इस बात पर हैरत हुई कि इतने दिनों तक ये मामला छिपा कैसे रहा. उसने दोनों पत्नियों से पूछा कि इतने वक्त तक तुम्हें पता क्यों नहीं चला? दोनों ने बताया कि पति एक के यहां दिन में और दूसरी के यहां रात में जाता था. कहता था कि नाइट शिफ्ट होती है.