City mirrors.in- तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव नीमका में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का गांव की मौजिज सरदारी ने जोरदार स्वागत करते हुए नागर पाल की ओर से पूर्ण समर्थन देने का विश्वास दिलाया। ग्रामीणों के इस समर्थन सेे उत्साहित भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज जो नागरपाल ने उन्हें जो मान व सम्मान देकर जो पगड़ी बांधी है, वह उसे सदैव लाज रखेंगे और नीमका सहित पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल क्षेत्र बनाने का काम करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान उन्होंने बिना भेदभाव समान रुप से विकास कार्य करवाए है और जितना विकास भाजपा सरकार में उतना है, उतना किसी भी सरकार में नहीं हुआ इसलिए देश व फरीदाबाद के समुचित विकास के लिए आगामी 12 मई को भाजपा के समर्थन में वोट डालें और नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे। इस दौरान गांव के मौजिज लोगों के.सी. नागर, ज्ञानेंद्र नागर, राजबीर नागर, अशोक भाटी, भरत सिंह, फिरे सिंह नागर आदि ने एक स्वर में कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजने का आश्वासन दिया।