बसपा और लोसपा गठबंधन पार्टी के प्रत्यासी मनधीर सिंह मान ने अपने भारी समर्थकों के साथ भरा नामांकन पत्र।
Citymirrors.in-फरीदाबाद के बसपा और लोसपा गठबंधन पार्टी के प्रत्यासी मनधीर सिंह मान ने अपने भारी समर्थकों के साथ भरा नामांकन पत्र,अपनी जीत के प्रति दिखे आश्वस्त,BJP और कांग्रेस पर साधा निशाना। फरीदाबाद में आज बसपा और लोसपा गठबंधन के प्रत्यासी मनधीर सिंह मान ने अपना नामांकन पत्र भर दिया । जहां नामांकन भरने पहुँचे मान अपनी जीत को लेकर पूरे आश्वस्त थे, तो वहीं उनके समर्थकों में भी भारी जोश देखने को मिला।अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे यह बसपा और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार मनधीर सिंह मान है, जो आज फरीदाबाद के सैक्टर 12 स्थित निर्वाचन आफिस में अपना नामांकन भरने पहुंचे थे, उनके साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ थी।एक ओर जहां मनधीर सिंह मान अपनी जीत को लेकर पूरे आश्वस्त थे तो वहीं उनके समर्थकों में भी भारी जोश देखते बन रहा था। इस मौके पर मनधीर सिंह मान ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, मान ने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने फरीदाबाद ने विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं उन्होंने कहा कि वे पिछले लंबे समय से समाज सेवा करते आ रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा भेजेगी। जिसके बाद वह फरीदाबाद में रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य, सफाई पर विशेष ध्यान देंगे।इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके समय में फरीदाबाद में कोई विकास नहीं हुआ और केवल मामा भांजे ने शहर को लूटने का काम किया है। दोनो के कारनामो से फरीदाबाद की जनता वाकिफ है और इस चुनाव में जनता उन्हें उनके किए का जवाब देगी। पिछली बार जितनी वोटों से वो जीते थे उतनी ही वोटों से इस बार उनकी हार निश्चित है।