रावल क्रिकेट अकादमी ने एबी पैकर्स क्लब को 95 रन से हराया
Citymirrors-News-दूसरी रविंदर फागना संडे क्रिकेट लीग का मैच एनएच-2 स्थित विक्ट्री क्लब मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना संडे क्रिकेट लीग के दूसरे फाइनल मैच में रावल क्रिकेट अकादमी ने एबी पैकर्स को हराकर संडे लीग का खिताब एक बार फिर अपने नाम कर लिया। अरूण चपराना को 66 रन और 1 विकेट लेने के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर मुख्यातििथ रावल इंस्टीटयूशन अनिल रावल, प्रिंसीपल सीवी सिंह, धर्मबीर भड़ाना ,पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय रतरा उपस्थित हुए। मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा और मेयर सुमन बाला ने विशिष्ट अतििथ के तौर पर शिरकत की ।इस मैच में रावल क्रिकेट अकादमी ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 234 रन का स्कोर खड़ा किया। अरूण चपराना ने एक छोर संभाले रखा। जबकि राजेश बधेल ने अंितम ओवर में 14 गेंद पर 38 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। कप्तान राहुल दलाल ने 37 रन बनाए। एबी पैकर्स के विजेंदर देसवाल ने 41 रन देकर 3 विकेट लिए। आंचल ने 36 रन देकर 2 विकेट हािसल किए। इस लक्ष्य का पीछा करते एबी पैकर्स की टीम 139 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से उदित मोहन ने 31 ओर चंद्रपाल सैनी ने 26 रन की पारी खेली। रावल की ओर से देवेंद्र रानोलिया ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए। आकाश अंतिल ने 36 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। इस मैच में रेलवे रणजी क्रिकेटर महेश रावत, बंगाल रणजी क्रिकेटर प्रमोद चंदीला भी खेले। इस मौके पर रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के अध्यक्ष सतीश फागना, मुख्य अथिति पार्षद मनोज नासवा ने विजेता टीम रावल क्रिकेट अकादमी के विजेता ट्रॉफी और 31000 रुपए देकर सम्मानित किया ,और उपविजेता टीम एबी पैकर्स को ट्रॉफी और 21000 रुपए देकर सम्मानित किया। एबी पैकर्स के बिजेन्दर देसवाल को लीग का सर्वश्रेठ खिलाडी के रूप मैं 5100 रुपए और ट्रॉफी दी ,आकाश अंतिल को लीग का सर्वश्रेठ बल्लेबाज के रूप मैं 3100 रुपए और ट्रॉफी , लीग सर्वश्रेठ गेंदबाज के रूप देवेंदर रनोलिया को 2100 रूपये और ट्रॉफी दी ,इस लीग मैं 5 सर्वश्रेठ बच्चो को किट बैग और 15 फरीदाबाद के सर्वश्रेठ खिलाडी को किट बैग से सम्मानित किया ,इस मोके पर धमेंद्र फागना, संजीव शर्मा ,पंकज ठाकुर ,गौरव बत्रा ,कमल चांदना ,प्रवेश मालिक ,अवतार सिंह , चंदरजय सिंह, गुलशन भाटिया, महेंद्र भाटिया, कवल नयन भाटिया, रमेश लखानी, सौरव विरमानी, संजय भाटिया जूनियर, आदि लोग उपस्थित थे।