Citymirrors कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना का समर्थन करते हुए पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह के सुपुत्र विजय प्रताप ने कहा कि अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और उनके लिए सभी कांग्रेसियों में एकजुटता बनी हुई है। कांग्रेस आलाकमान ने उनको चुनकर भेजा है और सभी कांग्रेस कार्यकर्ता हर तरह से उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 5 साल के कुशासन और लूट से जनता त्राहि-त्राहि कर चुकी है। इसका जीता-जागता उदाहरण भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का समस्त फरीदाबाद में खुलेआम विरोध के रूप में देखा जा सकता है। जनता किस प्रकार 5 साल मामा-भांजे के आतंक से प्रताडि़त रही, यह सब भलीभांति जानते हैं। भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस नीति की बात करने वाली भाजपा सरकार में जमकर भ्रष्टाचार और लूट मची। शहर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं रहा, जो इससे प्रभावित नहीं रहा हो। हर विभाग, हर जगह खुली लूट और क्राइम ने साबित कर दिया कि भाजपा किस हद तक गुंडागर्दी पर उतारू हो सकती है। जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने वाली भाजपा सरकार सैनिकों की शहादत पर भी राजनीति करने से नहीं चुकी। ऐसे में भारत की जनता अपने हित और अहित का फैसला करना जानती है। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य कांग्रेस के हाथ में सुरक्षित है और कांग्रेस ही वह पार्टी है जो देशहित में कार्य करती है। भाजपा ने हमेशा झूठ और फरेब की राजनीति की है। विकास और रोजगार के नाम पर इनके पास कुछ नहीं है। प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने की बात करने वाली भाजपा सरकार में आज युवा वर्ग बेरोजगारी की मार झेल रही है। व्यापारी वर्ग जीएसटी की मार से उभर नहीं रहा है और आमजन नोटबंदी से त्राहिमाम कर उठा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को आमजन से कोई सरोकार नहीं है, उन्हें केवल अपनी जेबें भरने से मतलब है। विजय प्रताप ने कहा कि लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं और फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजेंगे, ताकि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री के रूप में आसीन हो सके और देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा सकें। इस मौके पर उनके साथ तरुण तेवतिया, गिरिराज पाली, तरूण तेवतिया, विजयपाल सरपंच, बंटी हुड्डा, राधे सरपंच खेड़ी, राजेश एवं उमेश पंडित आदि मौजूद थे।