मानव सेवा समिति ने प्रशिक्षण प्राप्त लड़कियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
Citymirrors.in-फरीदाबाद 27 अप्रैल को मानव सेवा समिति द्वारा सेक्टर 29 स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में संचालित सिलाई कढ़ाई केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी लड़कियों को प्रमाण पत्र दिए गए।इस अवसर पर लड़कियों द्वारा तैयार किए गए वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।श्रीमती जमोत्री देवी पन्नालाल चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से चलाए जा रहे इस सिलाई कढ़ाई केंद्र में छह छह महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। अब तक 50 से ज्यादा लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और अब वह रोजगार करके अपना घर चला रही है.
इस अवसर पर समाजसेवी और उद्योगपति अरुण बजाज ने कहा कि महिलाओं को स्वाबलंबी और अपने पैरों पर खड़े करना यही हमारी संस्था का मेन उद्देश्य है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तभी सार्थक हो सकता है। जब बच्चियों को सही एजुकेशन और सही मार्गदर्शन की ओर लेकर जाएं ।इस मौके पर उद्योगपति और समाजसेवी गौतम चौधरी ने बच्चियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जिन लड़कियों को आज सर्टिफिकेट मिला है मैं उनको हार्दिक बधाई देता हूं और उन्हें इसी तरह कठिन परिश्रम और लगन से आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देता हूं यह बच्चियां आगे जाकर अपने और परिवार के काम आए यही मानव सेवा समिति का उद्देश्य है। इस अवसर पर मानव सेवा समिति के पदाधिकारी अरुण बजाज , पवन गुप्ता , गौतम चौधरी, बी आर सिंगला, एस सी गोयल, कैलाश शर्मा, अमर खान और महिला सैल की सदस्य उषा किरण शर्मा, राज राठी, रमा सरना, कमला वर्मा, नीरज जग्गा, मीरा माथुर, सुष्मिता भौमिक,सुनीता बंसल, शबनम खान आदि उपस्थित थे।