मुथरेजा ने सैकड़ो समर्थकों के साथ एनआईटी में गूर्जर के लिए वोट मांगीे।
Citymirrors.in-फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजन मुथरेजा ने अ पनी टीम के साथ एनआईटी-1 में लोकसभा प्रत्याशी श्री कृष्ण पाल गूर्जर के लिए घर-घर और दुकानो में व्यापारियों से वोट मांगे। इस मौके र उनके साथ मनोनीत पार्षद दिनेश भाटिया, राजकुमार बोहरा, संजीव ग्रोवर, रमन दी सिंह बब्बर, सुंधाशु चावला, मुकेश चावला, रजत जयसवाल, प्रवीण कपूर बॉबी, अभिजीत सिंह, छवि, जयदयाल सचदेवा, जयदयाल चावला, बहन रजनी, बहन मंजू, जगदीश सचदेवा, मुकेश चावला सहित अन्य सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उ पस्थित थे।
इस मौके पर आयोजित नुक्कड सभाओं को सम्बोधित करते हुए राजन मुथरेजा ने कहा कि लोकसभा ्रत्याशी श्री कृष्ण ाल गूर्जर विकास का दूसरा नाम है उन्होंने अ ने कार्यकाल में जो विकास फरीदाबाद को दिया है वह आज तक किसी भी सांसद के कार्यकाल में नहीं हुए है। आज फरीदाबाद को उसका खोया हुआ गौरव मिला है जिसका श्रेय कृष्ण ाल गूर्जर जी को जाता है।
राजन मुथरेजा ने कहा कि अगर हमें विकास चाहिए तो कृष्ण ाल गूर्जर को भारी मतों से विजयी बनाना होगा क्योकि उनके कार्यकाल मेंही सबका साथ सबका विकास हुआ है और ऐसा सांसद ाकर हमें गौरवान्वित भी होना चाहिए जिसने फरीदाबाद को इस मुकाम र हुंचाया है। उन्होंने लोगों से अ ील की है कि वह अधिक से अधिक मतों से इस बार भी श्री कृष्ण ाल गूर्जर को विजयी बनाये और विकास की इस आंधी को यू ही निरंतर चलने दे।