बीजेपी युवा नेता अमन गोयल ने फरीदाबाद लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर 18-A, संत नगर और सीही गांव में पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक की।
Citymirrors.in-बीजेपी के युवा नेता अमन गोयल ने आगामी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी श्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर को भारी बहुमत से जिताने की अपील की, इस अवसर पर उन्होंने भरोसा जताया कि फरीदाबाद विधानसभा से बीजेपी की जीत तो सुनिश्चित है लेकिन जीत ऐतिहासिक बनाने के लिए हमें हर स्तर पर मेहनत करने की जरूरत है। युवा नेता अमन गोयल ने फरीदाबाद के सेक्टर 18-A, संत नगर और सीही गांव में पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक की जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया,उन्होंने सभी से कहा कि पन्ना प्रमुख की ज़िम्मेदरी काफी बड़ी है और सभी पन्ना प्रमुख संगठन की सबसे प्रमुख कड़ी हैं ऐसे में हर पन्ना प्रमुख को अपने-अपने पन्ने के एक एक वोटर से मिल कर बीजेपी को जीत दिलाने के लिए उन्हें प्रेरित करना है, उन्होंने कहा कि इसके लिए घर-घर संपर्क करके ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान के लिए आग्रह करना हमारी ज़िम्मीदारी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर एक-एक वोटर को सम्मान सहित मतदान के लिए आमंत्रित करने की हमें अपील करनी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक पहंचे।बैठक में प्रवीण चौधरी, जीतेन्द्र चौधरी, मनीष राघव, पवन लोहिया, रमेश तेवतिया, जोगिंदर वशिष्ट, और सूरजमल भी मौजूद रहे।