डिप्टी मेयर के आदेश पर 5 अवैध आरओ वॉटर प्लांट हुए सील
5 अवैध आरओ वॉटर प्लांट कर रहे थे लोगों की सेहत से खिलवाड़।
CITYMIRRORS-NEWS-नगर निगम ने डिप्टी मेयर के आदेश पर सोमवार को अजरौंदा गांव में चल रहे 5 अवैध आरओ वॉटर प्लांट को सील कर दिया। जॉइंट कमिश्नर सतबीर मान ने अपने तोड़फोड़ दस्ते को मौके पर भेज कर कार्रवाई को अंजाम दिया।पिछले दिनों डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने ओल्ड फरीदाबाद जॉइंट कमिश्नर सतबीर मान को आदेश दिये थे कि उनके अजरौंदा गांव में अवैध रूप से वॉटर आरओ प्लांट चलाए जा रहे है। डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने बताया कि निगम की जमीन पर आरओ प्लांट लगाने से पहले अनुमति लेनी पड़ती है। इसके अलावा कई अन्य विभागों से भी एनओसी ली जाती है, लेकिन अजरौंदा में चल रहे आरओ प्लांट बिना किसी अनुमति के ही चल रहे हैं। वह बताते हैं कि इन आरओ प्लांट संचालकों ने गलत तरीके से निगम के ट्यूबवेल से ही कनेक्शन ले रखा है। इसके अलावा यह लगातार जमीन से पानी का दोहन कर रहे हैं। ट्यूबवेल से हर रोज लाखों लीटर पानी निकाला जा रहा है जिससे लोगों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा मेंं नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जॉइंट कमिश्नर सतबीर मान को कहा है कि वह मौके पर जाकर आरओ प्लांट बंद करवाए। इस पर आरओ प्लांट संचालकों को नोटिस दिया गया। जब वह नही मानें तो सोमवार को सीलिंग की कार्रवाई की। निगम ने 5 आरओ प्लांट को सील कर दिया।