लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार मनोज चौधरी ने दिया नारा,अगर चाहते है शहर को सुन्दर बनाना तो…हराइये गुर्जर हराइये भड़ाना.
Citymirrors.in-लोकसभा चुनाव के निर्दलीय उम्मीदवार मनोज चौधरी ने दिया नारा शहर को है अगर चाहते शहर को सुन्दर बनाना तो…हराइये गुर्जर हराइये भड़ाना.अगर चाहते बच्चो को है शिक्षित बनाना तो….हराइये गुर्जर हराइये भड़ाना. अगर चाहते शहर को है बेहतर बनाना है तो…..हराइये गुर्जर हराइये भड़ाना.अगर चाहते नारी को सबला बनाना तो….हराइये गुर्जर हराइये भड़ाना.अगर चाहते गुंडा राज हटाना तो….फिर हराइये गुर्जर हराइये भड़ाना.अगर चाहते अरावली बचाना तो….फिर हराइये गुर्जर हराइये भड़ाना.
यह नारा घर घर जाकर बुलंद कर रहे है फरीदाबाद लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार मनोज चौधरी। चुनाव प्रचार के बीच बुधवार को अरावली गोल्फ क्लब
में शहर के प्रभुत्वशाली लोगों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगो की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार मनोज चौधरी ने कहा कि उनका नारा तभी बुलंद हो सकता है। जब शहर की जनता उनके साथ दे । उनकी लड़ाई सीट पर कब्जा करके बैठे कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों से है। इनका एक ही
काम है एक बार तू एक बार में । दो गुर्जर नेताओं ने शहर को बर्बाद कर दिया। चाहें खनन का मामला हो शहर में पानी की समस्या हो, पर्यावरण को ताक में रखकर अरावली में अवैध निर्माण का मसला हो । इन सब के लिए ये दोनों जिम्मेवार है। शहर को और बर्बाद होने नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवार मनोज चौधरी ने कहा कि आप सब किसी न किसी प्रदेशों से यहां रोजी रोटी कमाने के
लिए आए है। हम लोग महेनत करके शहर को चमकाने का काम कर रहे है। और गुर्जर और भड़ाना शहर को लूटने का काम कर रहे है। अगर हम सब एक होकर उठ खड़े हो तो इनके जुल्मों से शहर को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप के बीच का ही आप का भाई लोकसभा चुनाव में खड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर वह जीतकर लोकसभा में जाते है। तो शहर की पानी, सड़क ,बिजली ,सफाई और बढ़ते क्राइम को जड़ से खत्म करने का काम करेगें। चुनाव को लेकर आयोजित मीटिंग में
पप्पू त्रिपाठी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कोई दमदार उम्मीदवार हम लोगों के बीच में है हम सब को मनोज चौधरी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात प्रचार करना है। और इन्हें भारी मतों से जिताकर लोकसभा में भेजना है। इस मौके पर अजय तिवारी ने कहा कि फरीदाबाद एक समय में देश के मानचित्र में औद्योगिक नगरी के नाम से चमकता था। विभिन्न प्रदेशों से
आए लोगों ने औद्योगिक नगरी को चमकाने में दिन रात एक कर दिया। लेकिन इन भ्रष्ट नेताओं ने शहर को सिर्फ लूटने का काम किया। इनके जुल्मों से कई कंपनी बंद हो गई। कई लोग बेरोजगार हो गए । युवाओं के भविष्य के लिए और शहर को लूटने से बचाने के लिए अब हम सब को हमारे बीच के ही साथी उम्मीदवार मनोज चौधरी को जिताना है। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं
से जुड़े प्रणव शुक्ला ,संजय सिंह, शिशिर सिन्हा पप्पू त्रिपाठी, सुनील सिंह,अजय तिवारी ,अरुण सिंह , सुरजीत पटेल, गंगेश तिवारी सहित शहर के कई प्रमुख लोगों ने भाग लिया।