किसानों की बदहाली के लिए कृष्ण,अवतार जिम्मेदार। निर्दलीय उम्मीदवार मनोज चौधरी का पलवल के कई गांव में हुआ जोरदार स्वागत।
Citymirrors.in-किसानों के आज जो हालात हैं उसके लिए किसी एक सरकार को ज़िम्मेदार ठहराना सही नहीं होगा. पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने सबसे ज़्यादा सत्ता का सुख भोगा है, लेकिन देश के भले-चंगे किसान को बीमार बना के अस्पताल में भर्ती करवा दिया.और अब बीजेपी के मौजूदा सांसद ने उन बीमार किसानों को अस्पताल के वार्ड से आईसीयू तक पहुंचा दिया है. किसानों को उस आईसीयू से कैसे निकाला जाए, यह बड़ी चुनौती है। फरीदाबाद में पिछले -15 सालों में यहां के पहले सांसद कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना और फिर कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के किसानों को लूटने का काम किया। उनकी जमीनें सस्ते दामों में खरीदकर बिल्डरों से काफी मुनाफा कमाया। और किसानों को उनका मुआवजा भी पूरा नहीं दिया। यह बात पलवल में आयोजक पंडित संतीश कृष्ण हरि पहलवान द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में रविवार को लोकसभा चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार मनोज चौधरी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहे। मनोज चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पलवल के. घसेड़ा खाम्बी,अमरौली ,अमरपुर, हंसापुर, जटौला, पपरी, गोपी खेड़ा सहित विभिन्न गांवों में प्रचार किया। निर्दलीय उम्मीदवार मनोज चौधरी जिनका चुनाव चिन्ह चाबी है। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके पास विकास का कोई विजन नहीं है। बल्कि केवल लूटना इनका मुख्य उद्देश्य है पिछले पांच सालों में फरीदाबाद में कोई भी बड़ा काम नहीं हुआ। किसानों का हाल बुरा है। किसानों को उनके फसलों के उचित दम नही मिल रहा है। अनाज मंडियों में गेहूं के ढेर लगे हुए है। लेकिन सरकार का इस और एकदम भी ध्यान नहीं है। निर्दलीय उम्मीदवार मनोज चौधरी ने रविवार को पलवल और होडल के कई गांव का दौरा कर माहौल अपने पक्ष में करने का काम किया। कई गांव में डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर लोगों की समस्याओं को सुना । निर्दलीय उम्मीदवार मनोज चौधरी ने कहा कि
उनके पास ऐसी चाबी है जो इन भ्रस्ट उम्मीदवारों के दरवाजों को बंद कर देगी । वहीं फरीदबाद के विकास में रुकावट बने दरवाजे में लगे ताले को अपनी चाबी से खोल देगी। इस मौके पर चुनाव प्रचार में प्रणव शुक्ला , संजय
सिंह , प्रताप तंवर, खेमचंद पंडित ,धर्मवीर, राजेश पहलवान, पंडित मनोज , पंडित विनोद ,सोमपाल बघेल सहित कई लोग मौजूद रहे।