जिसका वह जीवनभर कर्ज नहीं उतार सकते। उन्होंने कहा कि आज वह जो कुछ भी है, वह यहां के लोगों के द्वारा दी गई ताकत की बदौलत ही है और वह भी उन्हें विश्वास दिलाते है कि अबकि सांसद बनने के बाद इस क्षेत्र के साथ बरते गए सौतेले व्यवहार का ब्याज सहित विकास के रुप में कर्ज अदा करेंगे क्योंकि यहां कथित तौर पर मामा-भांजे की लूट निरंतर जारी रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को एक मामा नहीं बल्कि चार-चार मामाओं ने दोनों हाथों से लूटा है, लेकिन अब इनकी लूट का अंत का समय निश्चित हो गया है और यहां के लोग डंके की चोट पर वोट की चोट से करारा जवाब देकर मामा-भांजों को सबक सिखाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब-जब भी वह यहां से सांसद चुने गए है, तब-तब इस फरीदाबाद को विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। आज फरीदाबाद में जितनी भी विकासात्मक परियोजनाएं दिख रही है वह सब कांग्रेस सरकार की ही देन है, जबकि इसके उल्ट मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को बरगलाकर मामा-भांजे को खुली लूट का लाईसेंस दिया है, लेकिन तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लोग धन्यवाद के पात्र है कि उन्होंने पूर्व के विधानसभा चुनाव में ललित नागर के रुप में एक ऐसे जुझारु व्यक्ति को विधानसभा में चुनकर भेजा, जो सत्ता की इस धमक के सामने कभी नहीं झुके और आपके हक हकूक की लडाई को लगातार पांच साल तक सडक़ से लेकर विधानसभा पटल तक जोर शोर से उठाते रहे।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी वोट रुपी आहुति डालकर कांग्रेस को देश व प्रदेश में सत्ता में लाने का काम करें क्योंकि कांग्रेस का हाथ ही हर हाथ को तरक्की दे सकता है। इस अवसर पर तिगांव के विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा के झूठ और लूट का अपने विधायककाल में पुरजोर विरोध किया है और आपको विश्वास दिलाते है समूचा विधानसभा क्षेत्र एकता के साथ एक माला में पिरोकर अवतार भड़ाना के साथ खड़ा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने आपको ललित नागर व अवतार भड़ाना समझकर प्रचार प्रसार में लग जाए क्योंकि अब थोड़ा सी समय बचा है।