कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद परिवार के साथ बिताया समय।
Citymirrors.in-फरीदाबाद:लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद आज सोमवार को कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भडाना दिनभर मतदान को लेकर गुणा-भाग में लगे रहे। उन्होंने अपने निवास पर बैठकर हुक्के की गुडगुडाहट के बीच जहां समर्थकों से अपनी जीत के लिए मतदान केन्द्रों का रूझान लिया तो लंबे समय के बाद अपने परिवार में पत्नी ममता भडाना, पुत्र अर्जन भडाना व पुत्री एकता भडाना के साथ समय बिताकर विस्तार से चाय पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपने निजी सहायक सोवन सिंह नेगी से फोन मिलवाकर गांव-वाईज अपने समर्थकों से गांव के हालातों के बारे में भी चर्चा की और गुणा-भाग करके अंदाजा लगाया कि किस गांव में उन्हें कितनी वोट मिल सकती हैं।