पलवल में जालिम बाप ने पहले बेटी को डंडे से पीटकर किया बेहोश, फिर पेट्रोल डालकर मार डाला।
Citymirrors.in-पलवल के गांव दीघौट में ऑनर किलिंग की दास्तान रौंगटे खडे करने वाली है। गर्भवती होने के शक में बाप ने बेटी को पहले तो बेहरमी के साथ डंडों से पीटा। बेहोश होने पर कंबल में लपेट पर कमरे के अंदर फर्श पर लिटा दिया और धीरे-धीरे डीजल डालकर जिंदा जलाता रहा। सिर को प्लास्टिक का बाल्टी से ढक कर आग लगी दी। कंबल में लिपटी 16 वर्षीय लाडों ने जीवन की भीख मांगने के लिए चिल्लाई जरूर लेकिन कंबल में लिपटी होने के कारण खडी नहीं हो सकी। आग में झुलसती रही और बाप रूपी नरपिशाच बैड पर बैठकर जलाता रहा। कंबल में लिपटी 17 वर्षीय सोनम की चीख बाहर नहीं निकले, इसके लिए मुंह के उपर प्लास्टिक डालकर आग लगाई। अधिक तेल डालने और निकलने वाले धुएं और आग की लपटों का पडौसियों को पता नहीं चले इसके लिए आग की लपटों पर बीच-बीच में पानी डालता रहा। बेटी जब तक पूरी तरह से जलकर कंकाल नहीं हुई तब तक तेल डालकर जलाता रहा। गांव के देवीसिंह नामक युवक के बयान पर सदर थाना पुलिस ने पिता गंगाराम के खिलाफ हत्या और हत्या के सबूत मिटाने का केस दर्ज कर लिया है। डाक्टर आशुतोष, डाक्टर दीपकिशोर और महिला डाक्टर पुष्पप्रिया के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के करने वालों डाक्टरों ने लडकी के प्रेग्नेंट होने से इंकार करते हुए कहा कि रिर्पोट आने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लडकी के अपने सहगोत्रिय युवक से प्रेम संबंध बताए गए हैं। प्रेम संबंधों से नाराज पिता ने लडकी को सुबह स्कूल नहीं जाने दिया और मारपीट शुरू कर दी। गंगाराम की पत्नी लच्छो ने बेटी की हत्या करने से अपने पति से मना किया। इस बात पर गंगाराम आवेश में आ गया और पत्नी को भी जान से मारने की बात कही। गंगाराम अपनी बेटी को मारने लगा तो लच्छों घर से बाहर निकल गई। लच्छों जब तक घर आई तब तक सोनम कंकाल बन चुकी थी। आनर किलिंग के आरोपी पिता को पुलिस ने गिर तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान गंगाराम ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए हत्या की पूरी दास्तान सुनाई। बेटी के प्रेम संबंधों से नाराज पिता ने बेटी को जिंदा जलाकर मार डालना स्वीकार किया। सोनम के कंकाल का गंगाराम अंतिम संस्कार की तैयारी कर चुका था लेकिन देवी सिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी। देवी सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंगाराम को अंतिम संस्कार करने से रोक दिया और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर आई। एसपी नरेन्द्र सिंह बिजरानियाम ने बताया कि मृतक लडकी सोनम के पिता गगाराम को शक था कि उसकी बेटी प्रेम प्रसंग के चलते प्रेग्नेंट हैं। बेटी का मोबाइल चेक करने पर पता चला कि पिछले तीन महीने से गांव के ही एक युवक से उसका लव अफेयर चल रहा है। मोबाइल पर मसेज, चैटिंग और फेसबुक चैक करने के बाद बेटी को स्कूल से रोक कर मारपीट करने लगा। गंगाराम की पत्नी लच्छों ने रोकना की कोशिश की लेकिन नहीं रूका। लच्छों पडौसियों को बुलाने गई की गंगाराम को बेटी की हत्या करने से रोका जाए लेकिन जब तक वह वापस आई तब तक बेटी कंकाल बन चुकी थी। मेडिकल रिर्पोट में लडकी प्रेग्नेंट नहीं
पाई गई है।