City mirrors.in- रावल एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित राइज मैक्स कॅालेज द्वारा टीचर्स प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन गलैक्सी होटल व रिसोर्ट में अति
भव्य तरीके से आयोजित की गयी । इस प्लेसमेंट ड्राइव
माध्यम से बी0एड0 फाइनल इयर शिक्षा ग्रहण कर रहे अभ्यथिर्यों को रोजगार का अवसर दिया गया । इस आयोजन में लगभग 400 नवयुवक व नवयुवतियों को षिक्षण में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु साक्षात्कार का मौका मिला तथा इस आयोजन में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर देश के लगभग 20 प्रतिश्ठित विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विद्यालय की विशयवार जरूरतों के अनुसार शिक्षक शिक्षाओं का चयन किया । इन विद्यालयों में मायो कॅालेज, अजमेर, उम्मीद स्कूल, माउट आबू, कसीगा, देहरादन, डी0पी0एस0, सैक्टर-81, विद्या मंदिर स्कूल, सैक्टर-15ए,डी0पी0एस0, पलवल एंव बल्लभगढ़, रावल एजुकेशन सोसायटी के छः स्कूलों व अन्य कई स्कूलों ने भाग लिया । इस आयोजन में सी0बी0रावल, चेयरमैन रावल एजुकेशनल सोसायटी, प्रो0 चेयरमैन अनिल रावल व रावल षिक्षण संस्थानों के सभी प्राचार्य व शिक्षकगण उपस्थित थे
। रावल एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन श्री सी0बी0 रावल ने अपने सम्बोधन में सभी को आषान्वित किया तथा आष्वासन दिया कि इस प्रकार का आयोजन
प्रतिवर्श और अधिक बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा । उन्होंने सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए उनका धन्यवाद किया व वहाॅं उपस्थित फरीदाबाद से आए हुए सभी बी0एड0 काॅलेजों के द्वितिय वर्श के छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविश्य के लिए उनको शुभकामनाएॅं दीं व उनका इस आयोजन में भव्य रूप से भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में शहर के प्रतिश्ठिित शिक्षा संस्थानों के प्रधानाचार्य व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।