आप पार्टी नेता धर्मवीर भड़ाना ने गांधी कॉलोनी कुष्ट आश्रम के पास हो रही तोड़फोड़ का पीड़ित लोगों के साथ किया जमकर विरोध।
Citymirrors.in-काफी समय से लंबित पैरीफेरी रोड के निर्माण कार्य में बाधा बने अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम ने सोमवार को गांधी कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई । इस दौरान मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही । परंतु नगर निगम इस कारवाई को पूरा नही कर पाई। मौके पर आप पार्टी के नेता धर्मवीर भड़ाना अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए । और लोगो के साथ नगर निगम और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और इस कारवाई को गलत बताया। धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि बीजेपी का यें है असली चेहरा जब चुनाव थे तो मकान देने की बात करते थे। लोकसभा का चुनाव पूरा होते ही लोगों को बेघर कर रहे है। बिना सूचना के तोड़फोड़ करना गलत है। जनता बीजेपी को विधानसभा में इसका जवाब देंगी। गरीब लोग पिछले कई सालों से यहाँ रह रहे है। जब लोग कब्ज़ा कर रहे थे। तब तो इनसे पैसे लेकर मीटर तक लगा दिया। और अब ईमानदारी का पाठ पढ़ाने आएं है। कुष्ठआश्रम रोड पर नगर निगम पुलिस बल के साथ सुबह मौके पर पहुंच गया था। नगर निगम ने आइटीआइ से थोड़ा सा आगे सड़क निर्माण में बाधा बन रहे 20 से ज्यादा मकानों को तोड़ दिया था, इस दौरान कई लोग विरोध जताने लगे। इस दौरान गर्मी के चलते घबरा कर एक महिला को चक्कर भी आ गए थे। पड़ोसियों ने इस महिला को संभाला। पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रशांत कुमार, कार्यकारी अभियंता ओमबीर सिंह तथा एसडीओ पदमभूषण ने लोगों को समझाने का
प्रयास किया। मगर लोग नहीं माने। इसके चलते तोड़फोड़ की कार्रवाई रोकनी पड़ी। कार्यकारी अभियंता ओमबीर सिंह ने बताया कि लोगों ने लिखित में निगमायुक्त के नाम प्रार्थना पत्र दिया है कि वे खुद ही अतिक्रमण हटा
लेंगे। उन्हें दो हफ्ते का समय दिया जाए। बाकी निगमायुक्त के आदेशानुसार जल्द ही अतिक्रमण हटाए जाएंगे