पांचों पुलिसकर्मी जमानत पर रिहा , महिला को थाने में बैल्ट से पीटने के मामले में पाचों पुलिस कर्मी हुऐं थे गिरफ्तार।
Citymirrors.in-आदर्श नगर थाने में एक महिला से पुलिस कर्मियों के द्वारा की गई मामले में आज पांचों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने सभी जमानत पर छोड़ दिया। वायरल वीडियो जब नेशनल मीडिया में आया तो पुलिस कमिश्नर संजय कमिश्नर संजय कुमार ने सभी आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था इसके बाद दोनों हवलदारों को सस्पेंड और 3 एसपीओ को बर्खास्त कर दिया था।आपकों बतादें कि पिछले वर्ष अक्टूबर -2018 में थाना आदर्श नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक पार्क में एक महिला और पुरुष आपस में गलत हरकत कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को आता देख गलत काम कर रहा शख्स वहां से भाग गया और महिला को पुलिस कर्मियों ने पकड़ कर थाने ले आई । वहां पर उन पुलिस कर्मियों ने उस महिला के साथ अभद्र व्यवहार की और महिला की बैल्ट से पिटाई की। इसके बाद किसी शख्स ने इस घटना क्रम की चुपके से वीडियो बना कर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पूरी घटना क्रम की जांच की जिसमें आदर्श नगर थाने में तैनात पांच पुलिस कर्मियों को दोषी पाया गया जिनके नाम हवलदार बलदेव, रोहित व एसपीओ कृष्ण , हरपाल व दिनेश हैं। उनका कहना हैं कि पांचों पुलिस कमियों के खिलाफ आदर्श नगर थाने में महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया हैं। उन्होनें कहा कि महिलाओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।