प्रचंड बहुमत से जीतकर दूसरी बार सांसद बने कृष्णपाल गुर्जर ने दूसरी बार ली केंद्रीय राज्य मंत्री की शपथ। फरीदाबाद खुशी से झूमा।
Citymirrors.in-फरीदाबाद में रिकोर्ड मतों से दूसरी बार चुने गए सांसद कृष्णपाल गुर्जर द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री के रुप में दूसरी बार शपथ लेने पर फरीदाबाद के कई बीजेपी नेताओं ने खुशी व्यक्त की है। सांसद कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय सेक्टर-28 में मौजूद भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और मुंह मीठा कर कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। सांसद कृष्णपाल गुर्जर के दूसरी बार केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर बीजेपी पार्षद अजय बैंसला, चेयरमैन धनेश अदलखा, चेयरमैन अजय गौड, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ,बीजेपी नेता राजेश नागर, बीजेपी जिला सचिव मदन पुजारा, बीजेपी नेता मुकेश शर्मा ,जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह ,बीजेपी नेता विजय बैंसला, बीजेपी नेता प्रेमकृष्ण आर्य, बीजेपी नेता मनोज पंडित, बीजेपी नेता वासदेव अरोड़ा ,बीजेपी नेता जगबीर सिंह तेवतियां, बीजेपी नेता श्याम सुंदर कपूर सहित कई बीजेपी नेताओं ने इसे फरीदाबाद का गौरव बताया है।