ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी आरडब्लयूए के प्रधान और बीजेपी नेता वीरेंद्र भड़ाना के साथ भारी संख्या में पहुंचे लोगो ने केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर कृष्णपाल गुर्जर का किया जोरदार स्वागत।
Citymirrors.in-फरीदाबाद। हरियाणा के ओजस्वी सांसद श्री कृष्णपाल गूर्जर को एक बार फिर मोदी मंत्रिमंडल में स्थान मिलने पर आज सैक्टर 28 स्थित सांसद कार्यालय पर ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी आरडब्लूए प्रधान और बीजेपी नेता वीरेंद्र भड़ाना ने स्थानीय लोगो के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का बुके व फूलो द्वारा स्वागत किया और दूसरी बार फिर केंद्र में मोदी जी के साथ केंद्र में मंत्री बनने पर बधाई दी । प्रधान वीरेंद्र भड़ाना के साथ काफी संख्या में पहुंची महिलाओं ने कृष्णपाल जी को फरीदाबाद का गौरव बताया। इस मौके पर ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी के आरडब्लूए प्रधान और बीजेपी नेता वीरेंद्र भड़ाना ने कहा कि माननीय मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने सदैव फरीदाबाद को मान सम्मान दिलवाया है और यह पहले ऐसे मंत्री है जो लगातार दूसरी बार मंत्री बने है जिससे यह बात साफ हो जाती है कि श्री गूर्जर में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कोई ना कोई खासियत अवश्य देखी हैं। उन्होंने कहा कि गूर्जर को जो आज मान सम्मान मिला है उससे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का एक एक निवासी अपने आप को गौरवान्वित मूहसूस कर रहा है और जब कल श्री गूर्जर शपथ ले रहे थे तो फरीदाबाद में खुशी का माहौल था और दीपावली की तरह इस मौके को जश्र के रूप में मनाया जा रहा था। वीरेंद्र भड़ाना ने कहा कि अब ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी में विकास का पहिया पहले से भी ज्यादा तेज गाती से होंगा । कई काम अभी और होने है हम सब उम्मीद करते है। मंत्री जी के आशीर्वाद से वह सभी काम पूरे होंगे। पूरे फरीदाबाद के विकास में और भी चार चांद लग जायेंगे क्योकि इससे पहले श्री गूर्जर ने फरीदाबाद के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं छोडी थी और अब वह एक बार पुनः मंत्री बने है वह फरीदाबाद को और भी चमकाने का काम करेंगे। इस मौके पर ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी से बधाई देने वालो में ओपीवर्मा, वीके टंडन,अतुल सरीन,जोगेंद्र सिंह,प्रबीर बक्शी,सत्य नारायण शर्मा,जगदीश मजीठिया, नूतन शर्मा,सुचित्रा,पारुल बावा, श्वेता शर्मा,रमा,सीमा डे,अशोक त्रेहान,हरि शंकर सहित भारी संख्या में ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी के प्रभुत्व लोगो ने मंत्री जी का स्वागत किया।