‘आगमन’ काव्य संगोष्टी द्वारा आयोजित काव्य प्रतियोगिता में लक्ष्मी बिमला नेगी ने प्रथम पुरस्कार किया प्राप्त।
Citymirrors.in-‘आगमन’ दिल्ली /एनसीआर द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर -11 स्थित होटल ग्रैंड हाईवे में ‘आगमन’ काव्य संगोष्टी का आयोजन किया गया .’ जिसमे आगमन के सदस्यों में /सुश्री प्रज्ञा जैमिनी , स्वदेश सिंह चरौरा, डॉ स्वीट एंजेल , समोद सिंह चरौरा, सुंदर सिंह , मिनाक्षी भसीन , डॉ ज्योत्सना सिंह , सूक्षम लता महाजन , डॉ महेंद्र शर्मा ‘मधुकर’ , अम्बा दत्त भट्ट , डॉ दुर्गा सिन्हा ‘उदार’ , प्रदीप गर्ग ‘पराग’ , पुष्पलता सिंह , अजय अश्क , कमर बदरपुरी, एम् एल गर्ग , सचिन और नन्हे कवि रूद्र तोमर ने गीत , ग़ज़लों , मुक्तको से काव्य गोष्ठी को ऊंचाई प्रदान की इसके बाद काव्य के विविध रंगों में रंगी अनूठी काव्य प्रतियोगिता प्रारंभ हुयी जिसमे अंजलि अरोरा ,कमल धमीजा , भूपिंदर कौर, अनुराधा पाण्डेय, प्रिया सिन्हा, रघुवीर सिंह, शशि रंजना शर्मा ‘गीत’, रीटा चुघ, लक्ष्मी बिमला नेगी, दीपक कुमार, हर्षिता पंचारिया , अवधेश कनौजिया , अनामिका रोहिल्ला , निर्मला शर्मा , बबिता गर्ग, दिव्य ज्योति सिंह , सुप्रिया अग्रवाल , भारती कालिया शर्मा ने प्रतिभागिता की ..निर्णायक मंडल के सदस्यों ने काफी मशक्कत के बाद लक्ष्मी बिमला नेगी को प्रथम पुरस्कार , दिव्या ज्योति सिंह को द्वितीय पुरस्कार , अनुराधा पाण्डेय को तृतीय पुरस्कार , प्रिया सिन्हा एवं निर्मला शर्मा को सांत्वना पुरस्कार के लिए पात्र घोषित किया . कार्यक्रम का सञ्चालन संयुक्त रूप से डॉ स्वीट एंजेल , बबिता गर्ग एवं पुष्प लता सिंह ने किया ..’आगमन’ के मंच से पहली बार संचालन करते हुए बबिता गर्ग ने अपनी सञ्चालन प्रतिभा का परिचय दिया और तालियाँ बटोरी एवं पुष्पलता सिंह ने भी पहली बार संचालन किया और जल्द ही उन्होंने आत्म विश्वास के साथ काव्य प्रतियोगिता का सञ्चालन किया . सुषमा कंसल एवं अशोक गुप्ता ने विजेताओ एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों को ट्राफी और माला पहना कर सम्मानित किया .इसी अवसर पर ‘आगमन’ पत्रिका के प्रेम विशेषांक और गिरिजा शंकर मिश्र की पुस्तक ‘पथिक जायेंगा कहाँ’ का भी लोकार्पण हुआ . इस अवसर पर राजेंद्र महाजन , अजय गर्ग, अधिवक्ता , आगमन की आगामी शोर्ट मूवी की नायिका ‘ख़ुशी गर्ग , अर्चना उपाध्याय सहित अनेक सुधिजनो की मौजूदगी ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की