Citymirrors.in-सोहना रोड बल्लबगढ़ स्थित रावल कान्वेंट स्कूल के विदयार्थियों ने नीट-2019 परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है ढ्ढ विद्यालय के ३० विदयार्थियों – ( निशांत जैन, नितीश झा, भावना, प्रिया सोम, मोहित राठौर, अंकुश झा, रितिका कुमारी, पूजा कुमारी, आशीष सैन , मोहित कुमार, अंकित कुमार, विकास भाटी, दुर्गेश , प्रियांश कौशिक , करुण दत्त, लारा कौशिक, सागर लाम्बा , विश्वजीत सिंह , साक्षी,प्रियांशु , महक ढल, शुभम्, अंजली कुमारी, अनूप सिंह, अंजली कौशिक, अमन , शुभम् कुमार , सागर , तन्नु यादव , शहजाद ) ने इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए तथा अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया । सफल विद्यार्थियों व उनके अध्यापक व माता पिता को बधाई देते हुए विद्यालय
के चैयरमैन सी बी रावल व प्रो चैयरमैन अनिल रावल व
प्रधानाचार्या प्रीति एन. सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।