मानव सेवा समिति ने निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर स्टील के गिलासों में पिलाया ठंडा मीठा पानी –
City mirrors.in – निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर मानव सेवा समिति ने सेक्टर 10 स्थित मानव भवन पर छबील लगाकर स्टील के गिलासों में ठंडा मीठा शरबत पिलाया| समिति के वरिष्ठ नागरिक सेल के सहयोग से आयोजित इस पुण्य कार्य में अमर खान, बीएस मनचंदा, एम एल मोदी, जसवंत सिंह, राज राठी, ऊषा किरण शर्मा, रमा सरना, सरोज बाला, सुष्मिता, पीके देव, बांकेलाल, मास्टर गंगा लाल, मदन लाल, भीम सिंह, एसएस दास, ओम प्रकाश सहल, पीएल मल्होत्रा, अशोक शर्मा सहित समिति के पदाधिकारी सुरेंद्र जग्गा, राजेंद्र गोयनका, कैलाश शर्मा, पीपी पसरिजा, अरुण आहूजा आदि ने सहयोग प्रदान किया| कैलाश शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक सेल द्वारा 1 जून से ही लगातार मानव भवन पर इस प्रकार की छबील लगाई जा रही है, जो आगे 30 जून तक लगाई जाएगी जिससे आम जनता को गर्मी में ठंडे मीठे पानी मिलता रहे|