पर्यावरण बचाओ संस्था प्राकृथी ने लगाएं 50 से अधिक फलदार और छायादार पौधे।
Citymirrors.in-पौधा लगाओ वृक्ष बनाओ हरियाली लाओ अभियान के तहत पर्यावरण बचाओ संस्था प्राकृथी ने शनिवार को लघु सचिवालय के पास जे ब्लॉक डीएलएफ सेक्टर 10 पार्क में 11 पौधे लगाकर हरित फरीदाबाद अभियान जारी रखा इस संस्था द्वारा अब तक विभिन्न पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर 50 से ज्यादा फलदार व छायादार पौधे लगाए गए हैं उनकी सुरक्षा के लिए संस्था ने एक टीम बनाई गई है जो नियमित रूप से लगाए गए पौधों की देखभाल करती है इस पुनीत कार्य में मानव सेवा समिति की महिला सेल की सदस्य भरपूर सहयोग प्रदान कर रही है शनिवार को आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था की उपाध्यक्ष रमा सरना, विवेक सरना ट्रस्टी कोमल सरना, महिला सेल की उषा किरण शर्मा ,राज राठी, विनीता गुप्ता, समिति के पदाधिकारी सुरेंद्र जग्गा कैलाश शर्मा ,अनिल गर्ग प्रोत्साहन महिला समिति की अध्यक्ष मधु गुप्ता, नरेश गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया रमा सरना ने बताया कि यह अभियान पूरे जून महीने में जारी रहेगा