विधायक व पार्षद की आपसी खींचतान में पिस रहे हैं एसजीएम नगर के लोग: धर्मबीर भडाना
Citymirrors.in-आप नेता धर्मबीर भडाना ने रविवार को एसजीएम नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को जाना। उन्होंने पाया कि एसजीएम नगर के अधिकतर इलाकों में बिजली और पानी का बुरा हाल है। कई इलाकों में ऐसे पानी के बोरवैल पाए गए, जो विधायक एवं पार्षद की आपसी खींचतान के चलते बंद पड़े हैं। स्थानीय लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आप नेता को बताया कि पिछले काफी समय से वो पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं और भीषण गर्मी में तो यह समस्या और भी विकराल हो चुकी है। वो जब अपनी समस्या को लेकर पार्षद के पास जाते हैं तो वो विधायक के उपर बात डाल देतेे हैं कि उनकी वजह से यह टयूबवैल चालू नहीं हो पा रहे हैं। इसी को लेकर जब वो विधायक से मिलते हैं तो वो कहती हैं कि स्थानीय पार्षद ने इन ट्यूबवैलों पर स्टे लगवाया हुआ है, जिसके चलते इनको चालू नहीं कराया जा पा रहा है। धर्मबीर भडाना ने कहा कि पार्षद और विधायक दोनों ही लोगों को प्यासा मारकर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं, जोकि गलत है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना एक जनप्रतिनिधि का फर्ज है और इसमें इनको कोताही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में एसजीएम नगर की जनता इनको बता देगी कि राजनीति किस प्रकार की जाती है। उन्होंने कहा कि विधायिका और पार्षद बन्धुओं को अपने अहम की राजनीति छोड लोगों को पानी एवं बिजली उपलब्ध कराना चाहिए। भडाना ने कहा कि पानी के साथ-साथ एसजीएम नगर में बिजली का भी बुरा हाल है। लोगों की समस्याओं को लेकर वह शीघ्र अधिकारियों से मिलेंगे औैर फिर भी उनकी समस्याओं का निबटारा नहीं किया गया तो केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समक्ष लोगों की समस्याओं को रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेष में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली की तर्ज पर लोगों को बिजली हाफ और पानी माफ दिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ जगत बन्धु, माधव झा के अलावा सैंकड़ों स्थानीय निवासी मौजूद रहे।