राहुल गांधी ने टवीट कर विकास चौधरी की हत्या पर दुख जताया , तो सीएम मनोहर लाल ने पूछने पर कहा उन्हें इसकी जानकारी नही।


वहीं दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के किसी अपराधिक गिरोह का इस हत्याकांड में हाथ होने की संभावना है। हालांकि किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मगर विकास चौधरी की हत्या के बाद यही चर्चाएं चारों ओर हैं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या को पुलिस उनकी पुरानी रंजिश से भी जोडक़र देख रही है। पुलिस इसके साथ साथ कई और एंगल पर भी काम कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह हत्यारों के बहुत करीब पहुंच चुकी है। यही वजह है कि पुलिस कमिश्नर ने कांग्रेस नेताओं को शुक्रवार सुबह तक हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने विकास चौधरी के परिजनों सहित कांग्रेस नेताओं से भी अपील की कि वह शव का सम्मान पूर्वक दाह संस्कार करें। पंरतु कांग्रेस नेता व विकास चौधरी के परिजनों ने साफ कहा है कि वह तब तक शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे, जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं लिए जाते। धरने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बाद में पुलिस कमिश्नर के आश्वासन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। अब सभी की नजरें पुलिस की अगली कार्रवाई पर लगी हुई हैं।