विकास चौधरी की हत्या में गुरूग्राम के कौशल गैंग का नाम सामने आने से फरीदाबाद के लोग दहशत में।
Citymirrors.in-हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने विकास हत्याकांड को लेकर पुलिस कमिश्नर संजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है। इस कमेटी में एसपी पलवल नरेंद्र बिजनारिया, एसीपी क्राईम फरीदाबाद अनिल कुमार, गुरूग्राम क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान व रेवाड़ी के इंस्पेक्टर आनंद यादव को शामिल किया गया है । वहीं दूसरी ओर फरीदाबाद पुलिस ने गुरूग्राम के गैंगस्टर कौशल की पत्नी रोशनी व नौकर नरेश को गिरफ्तारी करने के बाद सिविल जज प्रदीप कुमार की अदालत में पेश किया। न्यायाधीश प्रदीप कुमार ने कौशल की पत्नी रोशनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि नौकर नरेश को तीन दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है। डीजीपी हरियाणा मनोज यादव द्वारा गठित एसआईटी कमेटी को विकास चौधरी हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रहे विकास चौधरी की हत्या को लेकर प्रदेश का राजनैतिक माहौल गर्माया हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी विकास चौधरी की हत्या को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। अशोक तंवर ने विकास चौधरी की दिन दिहाड़े हुई हत्या को लेकर पुलिस व सरकार पर जमकर हमला बोला है। वहीं दूसरी ओर इसके जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी विकास चौधरी पर दर्ज दो दर्जन अपराधिक मामलों का हवाला देते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को अपने फरीदाबाद दौरे पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा है कि विकास चौधरी का मर्डर आपसी लेनदेन का मामला हो सकता है। उन्होंने विकास चौधरी की अपराधिक पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए कांग्रेस द्वारा उन्हें प्रवक्ता बनाने पर उल्टा निशाना साधा। हालांकि राजनैतिक हल्कों में मुख्यमंत्री के बयान पर नाराजगी जताई गई। लोगों ने कहा कि विकास चौधरी की मर्डर मिस्ट्री को जल्द से जल्द सुलझवाने का आश्वासन देने की बजाए मुख्यमंत्री का इस प्रकार का बयान देना उचित नहीं है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की 27 जून को सैक्टर 9 फरीदाबाद में उस समय गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह सुबह नौ बजे अपनी कार से जिम जा रहे थे। विकास चौधरी की हत्या से फरीदाबाद में दहशत का माहौल बना हुआ है। जब से इस हत्याकांड में गुरूग्राम के कौशल गैंग का नाम सामने आया है, तब से शहर के धनाढय़ वर्ग में एक अजीब से डर बना हुआ है। वह खुद को सुरक्षित मानने की बजाए डरे से हुए हैं। इसी बीच कौशल गैंग द्वारा कुछ धनाढय लोगों से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने के ओडियो टेप की चर्चाएं सामने आई हैं, तब से लोगों में और दहशत व्याप्त हो गई है। हालांकि यह ओडियो टेप किसी ने सुना नहीं है, इसके बावजूद ओडियो टेप की चर्चाओं ने लोगों में डर बिठा दिया है।